Friday, November 1, 2024
Homeकुचामनसिटीविधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ बोले:- अपराध और कांग्रेस नेताओं का...

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ बोले:- अपराध और कांग्रेस नेताओं का है गठजोड़

राजेंद्र राठौड़ ने नागौर जिले और प्रदेश में कानून व्यवस्था पर जमकर साधे निशाने

- विज्ञापन -image description

हेमन्त जोशी /विमल पारीक @ कुचामनसिटी। राणासर के पास दो युवकों की कार से कुचलकर हत्या कर देने के मामले में विभिन्न मांगों को लेकर कुचामन पुलिस थाने के बाहर दिया जा रहा धरना दूसरे दिन भी जारी है।

धरना प्रदर्शन में अब प्रदेश भर के जनप्रतिनिधि भी पहुंच रहे हैं। इसी सिलसिले में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक राजेंद्र राठौड़ भी बुधवार को धरने में पहुंचे। इस अवसर पर मीडिया से रूबरू हुए नेता प्रतिपक्ष  राजेन्द्र राठौड़ ने प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए।

- विज्ञापन -image description
कुचामन में मीडिया को जानकारी देते राजेन्द्र राठौड़।
कुचामन में मीडिया को जानकारी देते राजेन्द्र राठौड़।

उन्होंने प्रदेश में कानून-व्यवस्था बदहाल बताते हुए  प्रदेश की गहलोत सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि महिला और नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म, गैंगवार, लूट-डकैती जैसी घटनाओं को लेकर पूरा प्रदेश डर के साए में जी रहा है। राजस्थान में दलित अत्याचार चरम पर है।

लेकिन निकम्मी गहलोत सरकार चिरनिद्रा में सो रही है। एनसीआरबी के आंकड़े भी चीख-चीख कर कह रहे हैं कि दलित अत्याचारों में राजस्थान देशभर में दूसरे पायदान पर है। राठौर यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि राजस्थान के नागौर जिले में दो दलित युवकों की बर्बरता से हत्या कर दी जाती है।

सीबीआई जांच की मांग पूरी करे सरकार

- Advertisement -image description

दो दिन से परिजन सीबीआई जांच की मांग को लेकर धरने पर बैठै हैं। लेकिन न सरकार सुध ले रही है न सत्ताधारी कांग्रेस का कोई प्रतिनिधिमंडल उनकी सुध ले रहा है। वीडियो वायरल होता है तो देशभर से प्रतिक्रियाएं आती हैं। लेकिन सबसे करीब रहने वाले कांग्रेस के विधायक इस पीड़ित परिवार की सुध लेने नहीं पहुंचते। उन्होंने पुलिस को कहा कि यह आरडी कमीशन बंद कर दो।

दलित समाज है परेशान

दलित समाज अपने आप को लूट पीटा महसूस कर रहा है अपराधी कोई जाति धर्म का नहीं होता अपराधी एक अपराधी होता है। सरकार के नुमाइन्दे चुप बैठे हैं। जब वोट मांगने जाएगे तो लोग सवाल खड़े करेंगे। धरने के दौरान अपने संबोधन में भी राजेंद्र राठौड़ ने नागौर जिले और प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था पर जमकर निशाने साधे। घटना के विरोध एवं पीडितों के परिवारों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर हजारो लोग धरने पर जमा हो रहे है और महापड़ाव शुरु  कर दिया।

धरने के पास भारी पुलिस जाब्ता मौजूद है

एहतियातन शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस थाने के बाहर सैकड़ों पुलिसकर्मी तैनात किए गए। भारी भीड़ को देखते हुए आसपास के पुलिस उपअधीक्षकों को कुचामनसिटी बुला लिया गया। पुलिस थाना नावां, मौलासर, परबतसर, मारोठ, मकराना, डीडवाना, चितावा की टीमों को कुचामनसिटी बुला लिया गया है। इसके अलावा भी रिजर्व पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

 दो बार हुई वार्ता विफल

धरना स्थल पर बैठे लोगों ने कहा जो बात होगी वह सबके सामने होगी।  बंद कमरे में नहीं की जाएगी कोई बातचीत।  राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि दरोगा जी आपने तीन-तीन तारे जो लगा रखे हैं। इनका कोई काम नहीं क्योंकि आपने माफिया के सामने अपने घुटने टेक दिए हैं। उन्होंने कहा की है लाल डायरी बहुत बड़ी डायरी है। इस डायरी से सरकार डर रही है।

राजस्थान है अपराध में अब्वल

राजस्थान जिस तरह से घटनाएं बन रही है कौन-कौन सी घटनाओं का जिक्र करूं। बताऊंगा तो सरकार रहेगी प्रतिपक्ष का नेता है इसलिए बोल रहा है। जिस प्रकार भीलवाड़ा की कोटडी की घटना याद आती है। नैना शाइनी का तंदूर काण्ड वापस जिंदा हो जाता है। दलित की बेटी बकरी चराने जाती है उठाकर बलात्कार कर दिया जाता है और उसे भट्टी में जिंदा जला दिया जाता है। यह कोई राजनीतिक मंच नहीं मैं यहां पर कोई राजनीतिक नहीं कर रहा। यह चोर लुटेरों की सरकार है किस तरह का कानून है। गैंगस्टर को शरण दी जा रही है यहां जो भी लोग आए हैं मैं सर झुकाकर उनको प्रणाम करता हूं क्योंकि वह न्याय दिलाने आए हैं।

इन नेताओं ने भी किया धरने को संबोधित

इस अवसर पर राजेंद्र राठौड़,  मनोहरसिंह रूपपूरा,  मानसिंह किनसरिया, श्यामप्रताप सिंह रुवां,  बाबूलाल पलाड़ा, जितेंद्र सिंह डीडवाना, ज्ञानाराम रणवां,  अनिल सिंह मेड़तिया, विजय सिंह चौधरी, रजनी गावड़िया सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे।

यह गैंग हो सकती है शामिल-

हत्या के मामले में सूत्र बता रहे हैं बजरी का अवैध अपरिवहन करवाने वाली 007 व 008 गैंग की भूमिका सामने आ रही है।  घटना में 15 से 18 लोगों की पुलिस की ओर से पहचान की जा रही है। सूत्र यह भी बता रहे हैं कि पुलिस ने कुछ संदिग्ध युवाओं से पूछताछ शुरू कर दी है। जिससे जल्द ही इस मामले का खुलासा हो जाएगा। 

पूरी घटना और डिटेल देखने के लिए क्लिक करें – राणासर में मेगा हाइवे पर दो युवकों की गाड़ी चढ़ाकर की जघन्य हत्या

24 घण्टे बाद भी नहीं हुआ पोस्टमार्टम, रात को भी धरनास्थल पर डटे है परिजन

 

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!