हेमन्त जोशी @ कुचामनसिटी। भारतीय किसान संघ के बैनर तले मंगलवार को स्वास्तिक भवन में एक बैठक संपन्न हुई। जिसके बाद अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया गया।
जिसमें जिला मंत्री मोहनराम डारा ने बताया की किसानो की कई समस्याए जैसे कॉपरेटिव सहकार जीवन बिमा की प्रीमियम राशि 46.60/- प्रति हजार से घटाकर 7/- प्रति हजार करने, प्रति किसान 1.5 लाख रूपये का बिना ब्याज का ऋण दिलवाने, खरीफ की फसलों की गिरदावरी जल्द करवाने, प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना के तहत बीमित किसानो को नुकसान का क्लेम दिलवाने, किसानो को निर्बाध 8 घंटे बिजली देने, किसानो का सम्पूर्ण कर्ज माफ़ करने, मुंग की तुलाई जल्दी शुरू हो उसके लिए जल्द टोकन व्येवस्था चालू करने, बाजरे की बंद पड़ी एमएसपी खरीद को चालू करवाने,सरकार के द्वारा किए गए कृषि कनेक्शन पर 1000 से 2000 यूनिट मुफ्त का आदेश चालू करने सहित किसानो की कई समस्याओ के हल करने हेतु अतिरिक्त जिला कलेक्टर को मुख्यमत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।
डीडवाना जिले के अध्यक्ष नरेंद्र बिडियासर द्वारा कुचामन तहसील की नविन कार्यकारिणी के तहसील मंत्री मुकेश कीलडौलिया को नियुक्त गया। इस समय जोधपुर प्रान्त के संघठन मंत्री हेमराज ने बताया की किसानो की समस्याओं को हल करवाना है तो संगठित रहना आवश्यक है।
इस समय किसान संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश चौधरी, नागौर जिला अध्यक्ष जसाराम चौधरी, भंवरलाल बेनीवाल, मोहनराम आँक्ला, सांवता राम जुनावा, उदाराम बिजारणिया, रामनिवास गोदारा, हीरालाल, रामनिवास रांडा,रूपाराम बिजारणिया, बिरदाराम फगेड़िया, किशनाराम सुनारी, बलबीर कलेर, तेजपाल घोटिया, मनोज भेरी बजरंग जड़ावता, मंजू, सुनीता, मनोहारी, पुष्पा डारा, राहुल, बाबूलाल, सुरेश कुमावत, हेमेंद्र फगेड़िया सहित कई किसान उपस्थित रहे !
बहुत बढ़िया लिख रहे हो