Monday, November 25, 2024
Homeकुचामनसिटीभारतीय किसान संघ ने किसानो की ज्वलंत समस्याओ का दिया मुख्यमत्री के...

भारतीय किसान संघ ने किसानो की ज्वलंत समस्याओ का दिया मुख्यमत्री के नाम ज्ञापन

- विज्ञापन -image description

हेमन्त जोशी @ कुचामनसिटी। भारतीय किसान संघ के बैनर तले मंगलवार को स्वास्तिक भवन में एक बैठक संपन्न हुई। जिसके बाद अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया गया।

- विज्ञापन -image description

जिसमें जिला मंत्री मोहनराम डारा ने बताया की किसानो की कई समस्याए जैसे कॉपरेटिव सहकार जीवन बिमा की प्रीमियम राशि 46.60/- प्रति हजार से घटाकर 7/- प्रति हजार करने, प्रति किसान 1.5 लाख रूपये का बिना ब्याज का ऋण दिलवाने, खरीफ की फसलों की गिरदावरी जल्द करवाने, प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना के तहत बीमित किसानो को नुकसान का क्लेम दिलवाने, किसानो को निर्बाध 8 घंटे बिजली देने, किसानो का सम्पूर्ण कर्ज माफ़ करने, मुंग की तुलाई जल्दी शुरू हो उसके लिए जल्द टोकन व्येवस्था चालू करने, बाजरे की बंद पड़ी एमएसपी खरीद को चालू करवाने,सरकार के द्वारा किए गए कृषि कनेक्शन पर 1000 से 2000 यूनिट मुफ्त का आदेश चालू करने सहित किसानो की कई समस्याओ के हल करने हेतु अतिरिक्त जिला कलेक्टर को मुख्यमत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।

- Advertisement -image description

डीडवाना जिले के अध्यक्ष नरेंद्र बिडियासर द्वारा कुचामन तहसील की नविन कार्यकारिणी के तहसील मंत्री मुकेश कीलडौलिया को नियुक्त गया।  इस समय जोधपुर प्रान्त के संघठन मंत्री हेमराज ने बताया की किसानो की समस्याओं को हल करवाना है तो संगठित रहना आवश्यक है।

इस समय किसान संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश चौधरी, नागौर जिला अध्यक्ष जसाराम चौधरी, भंवरलाल बेनीवाल, मोहनराम आँक्ला, सांवता राम जुनावा, उदाराम बिजारणिया, रामनिवास गोदारा, हीरालाल, रामनिवास रांडा,रूपाराम बिजारणिया, बिरदाराम फगेड़िया, किशनाराम सुनारी, बलबीर कलेर, तेजपाल घोटिया, मनोज भेरी बजरंग जड़ावता, मंजू, सुनीता, मनोहारी, पुष्पा डारा, राहुल, बाबूलाल, सुरेश कुमावत, हेमेंद्र फगेड़िया सहित कई किसान उपस्थित रहे !

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

Comments are closed.

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!