Friday, November 22, 2024
Homeकुचामनसिटीबिना कॉलोनी बसे कर दी 90 ए, परिषद पर लगाए भ्रष्टाचार के...

बिना कॉलोनी बसे कर दी 90 ए, परिषद पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, 22 अगस्त से धरने पर बैठेंगे भाजपाई

वीरान पड़ी 110 बीघा भूमि की स्वमोटो 90 ए करने का भी आरोप

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते नेता प्रतिपक्ष अनिलसिंह मेड़तिया। kuchamadi.com
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते नेता प्रतिपक्ष अनिलसिंह मेड़तिया। kuchamadi.com

सरकारी बजट से डामर सडकें डालने की भी हो रही है तैयारी

हेमन्त जोशी @ कुचामनसिटी। नगरपरिषद में नेता प्रतिपक्ष अनिलसिंह मेड़तिया ने कहा कि कुचामन को जिला बनाने के मुद्दे पर पक्ष-विपक्ष सब एक जाजम पर आने को तैयार है। लेकिन विधायक के भ्रष्टाचार की रिपोर्ट मुख्यमंत्री के पास है। जिसके चलते कुचामन की जगह डीडवाना को जिला बनाया गया है।

मेप में दर्शाई गई खसरा नम्बर 573 की जमीन। kuchamadi.com
मेप में दर्शाई गई खसरा नम्बर 573 की जमीन। kuchamadi.com
मेड़तिया ने विधायक पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के साथ ही कुचामन नगरपरिषद में भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए है। उन्होंने बताया कि कुचामन नगरपरिषद की ओर से कुचामन वैली के पीछे खसरा नम्बर 573 की करीब 110 बीघा वीरान पड़े जंगल की नगरपरिषद ने स्वमोटो 90 ए करके भूमाफियाओं को फायदा पहुंचाया गया है। जबकि शहर में बसी कई कॉलोनियों की 90 ए नहीं है। इस मामले की जांच के लिए उच्चस्तरिय कार्रवाई की गुहार लगाई गई है और इस प्रकरण में न्यायालय की भी शरण ली जाएगी।

बिना कॉलोनी बसे कर दी स्वमोटो 90 ए 

मेड़तिया ने बताया कि कुचामन वैली के पीछे पदमपुरा-सरगोठ पंचायत क्षेत्र की करीब 110 बीघा जमीन पर अवैध रूप से कॉलोनी बसाई जा रही है। यहां अब तक कोई भूखंडों पर निर्माण नही हुआ है और ना ही धरातल पर कोई काम हुआ है। केवल कंक्रीट का मार्ग तैयार किया है। इसके बावजूद नगरपरिषद से मिलीभगत करके इस जमीन की 90 ए की कार्रवाई करवाई गई है। आयुक्त और सभापति की मिलीभगत से इस जमीन की 90 ए के बाद अब सरकारी पैसे से सड़कें बनवाने की तैयारी चल रही है। पिछले दिनों अनेकांत कॉलोनी में भी ऐसा ही हुआ।
Kuchamadi.com खसरा नम्बर 573 में डाली गई कंक्रीट सड़क।
Kuchamadi.com खसरा नम्बर 573 में डाली गई कंक्रीट सड़क।

गौचर भूमि पर भी है कब्जे

- विज्ञापन -image description

शहर में जगह जगह गौचर भूमियों कर कब्जा किया हुआ है। भाजपा अब इनके भूमाफियों के खिलाफ कार्रवाई करने और गौचर जमीनों, सरकारी जमीनों और मंदिर की जमीनों को बचाने के लिए आंदोलन करने के लिए मजबूर है। जिसकी आवश्यक जांच करवाने और कब्जा हटवाने के लिए प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी होगी वरना इस बार 22 अगस्त से  आंदोलन को बड़े स्तर पर किया जायेगा। जिसमें कुचामन वैली के रहवासी लोग और त्रिसिंगिया कि जनता भी साथ रहेगी।

सीवरेज के मामले आचार संहिता के बाद उठाएंगे

- विज्ञापन -image description

मेड़तिया ने मीडिया के सवालों पर कहा कि सीवरेज में भी बड़े स्तर पर घपला किया जा रहा है। जिसका मुद्दा आचार संहिता लगने के बाद उठाया जाएगा। शहर में जगह जगह सड़कें खुदी हुई पड़ी है और घटिया सामग्री से निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं। अभी विधायक का वृहदहस्त है जिससे कोई सुनवाई नहीं होगी, लेकिन आचारसंहिता लागू होने के बाद इस मुद्दे पर ठोस कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राधेश्याम गट्टानी, पार्षद सुरेश सिखवाल, गौतम चंदेलिया, पार्षद अयूब शेख, सुरेंद्र सिंह दीपपुरा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

इनका कहना-
इनका काम केवल झूठे आरोप लगाना है। हम जनता का नियमानुसार ही कार्य करते हैं।
श्रवणराम चौधरी
तत्कालीन आयुक्त, कुचामन।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!