अरुण जोशी @ नावांशहर। शहर की समाज सेवी संस्था जागृति मंच के अध्यक्ष अशोक जोशी के नेतृत्व में गुरुवार को एक प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत से मुलाकात की।
प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन देकर नावां में प्रमुख ट्रेनों के ठहराव व नावां स्टेशन को अमृत भारत योजना में शामिल करने की मांग की। जिस पर मंत्री शेखावत ने लोगों को मांग को देखते हुए रेलों का ठहराव कराने का वादा किया। इसके साथ ही अमृत भारत योजना में नावां स्टेशन को शामिल करने के बारे में शेखावत ने बताया कि अभी तो शामिल हो गए।
भविष्य में जब भी नए स्टेशन को जोड़ा जाएगा तब नावां को भी इस योजना से अवश्य जोड़ दिया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में राजेश गोयल, विक्रम सिंह, विजय चौधरी, गजानन्द अग्रवाल, योगेश गुप्ता मौजूद रहें।
अध्यक्ष अशोक जोशी ने मंत्री शेखावत को बताया की समाजसेवी मनोज गंगवाल की ओर से ट्रेनों के ठहराव व स्टेशन पर सुविधाओ के विस्तार हेतु आमरण अनशन किया जा रहा है। जिस पर उन्होंने चिंता व्यक्त की तथा रेल मंत्री से शीघ्र ही सम्पर्क कर मांगे पूरी करवाने का आश्वासन दिया।