Saturday, November 23, 2024
Homeकुचामनसिटीनगरपरिषद की अनदेखी से एलएंडटी ने उड़ाई स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां

नगरपरिषद की अनदेखी से एलएंडटी ने उड़ाई स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां

- विज्ञापन -image description

स्थाई लोक अदालत पहुंचा मामला

विमल पारीक @ कुचामनसिटी। शहर में नए बस स्टैंड और न्यायालय के आस पास रहने वाले मजदूर स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इस प्रकरण को स्थाई लोक अदालत के समक्ष पेश किया गया है। जिसकी सुनवाई 10 अगस्त को होगी।

- विज्ञापन -image description

अधिवक्ता ओमप्रकाश पारीक व दराब खान ने जनहित याचिका पेश कर बताया कि सीवरेज कार्य के लिए एलएंडटी द्वारा बाहरी शहरो एवम राज्यो के मजदूरों के लिए समुचित रहवास और निवास की व्यवस्था नहीं करने से मजदूर खुले आसमान तले रहना और खाना कर रहे है। इसके साथ ही खुले में शौच करके आस पास के वातावरण को गंदा तो कर ही रहे है। स्वच्छ भारत मिशन की भी धज्जियां उड़ा रहे है ।
आस पास के रहवासी सहित सुबह शाम टहलने निकलने वाले आम शहरी तक परेशान हो रहे है। खुले में शौच और स्नान से जहां राहगीरों को शर्मिंदगी उठानी पड़ रही वही वहा के कचरे से बदबूदार माहोल स्वास्थ्य पर विपरीत असर डाल रहा है ।
इस अनदेखी और लापरवाही के खिलाफ आम जन की ओर से अधिवक्ता पारीक व खां ने अपर जिला एवम सेशन न्यायालय की स्थाई लोक अदालत में न्यायाधीश सुंदर लाल खरोल के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर समस्या के निराकरण की प्रार्थना की है ।
अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुंदर लाल खरोल ने प्रार्थियो की समस्या को सुनकर अप्रार्थीगण एल एंड टी के प्रोजेक्ट मैनेजर एवम नगर परिषद के आयुक्त को नोटिस जारी कर न्यायालय में तलब किया है। जिसकी अगली सुनवाई 10 अगस्त को की जाएगी।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!