हेमन्त जोशी @ कुचामनसिटी। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश, हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा एवं पर्यावरण जन चेतना मुहिम के तहत आज न्यू मॉडर्न एजुकेशन ग्रुप जूनियर विंग हिंदी मीडियम में पेंटिंग व ड्रॉइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई।
प्रधानाचार्य मदनलाल ने बताया कि संस्थान के 350 छात्र- छात्रों ने प्रतियोगिता में भाग लिया, इसमें छात्र-छात्राओं ने तिरंगा, महापुरुषों, प्राकृतिक दृश्यों आदि की कलात्मक आकृतियों उकेर कर छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
खारिया सरपंच देवीलाल दादरवाल ने वीर शहीदों की शहादत के बारे में बताते हुए कहा कि हमारे देश को आजाद कराने वाले वीर शहीदों की याद में स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत छात्र-छात्रों को अपने घर पर तिरंगा फहराने का संदेश दिया।
इस अवसर पर मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के प्रधानाचार्य कमलेश कुमार, प्रबंधक सदस्य सुरेश कुमार, बाबुलाल, राधेश्याम, आशीष दादरवाल व समस्त स्टाफगण उपस्थित रहे।