Friday, November 22, 2024
Homeकुचामनसिटीकुचामन मेहरा जन संवाद में विधायक ने की विकास कार्यों की घोषणा

कुचामन मेहरा जन संवाद में विधायक ने की विकास कार्यों की घोषणा

- विज्ञापन -image description

हेमन्त जोशी @ कुचामनसिटी। 17 अगस्त 2023 को स्थानीय कीर मेहरा समाज का जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसके मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं उपमुख्य सचेतक श्री महेन्द्र चौधरी रहे।

- विज्ञापन -image description

कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के प्रदेश संयोजक शिवभगवान कश्यप ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगरपरिषद सभापति आसिफ खान, उपसभापति हेमराज चावला, मेहरा समाज के प्रदेश महासचिव सीताराम मेहरा, जिलाध्यक्ष गोपाल मेहरा रहे। यह जनसंवाद कार्यक्रम मेहरा की ढ़ाणी स्थित समाज के सामुदायिक भवन में सम्पन्न हुआ।

- Advertisement -image description

जिसमें समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने तथा सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने पर जोर दिया। साथ ही समाज बन्धुओं ने क्षेत्रीय विधायक श्री महेन्द्र चौधरी से विभिन्न विकास कार्यों की माँग की। जिनमें बालाजी व रामदेवजी के मन्दिर में रंगीन सीसी ब्लॉक लगाये जाने एवं महात्मा गांधी विद्यालय की जर्जर हो चुकी छत मरम्मत कार्य के लिये विधायक महोदय ने हाथोंहाथ उक्त कार्य कराने की स्वीकृति प्रदान की।

साथ ही समाज बन्धुओं ने प्रदेश में कीर-कहार – मेहरा समाज के सम्मान में केवट बोर्ड बनाने के लिये मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसपर विधायक ने मुख्यमंत्री से मिलकर बोर्ड बनाने में हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। उपस्थित समस्त मेहरा समाज के सैंकड़ों युवा, स्त्री-पुरूषों ने आगामी चुनाव में श्री महेन्द्र चौधरी को तन-मन-धन से समर्थन देने का विश्वास दिलाया।


इस अवसर पर राकेश कश्यप, गोपालसिंह कश्यप, मनोज मेहरा, देवानंद, लालाराम, जगदीश, रामदेव मेहरा, महेन्द्र मेहरा, राधेश्याम, ओमप्रकाश मेहरा, बाबुलाल, राकेश, नोपाराम, श्योपाल, रामुलाल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भंवरअली खान, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष उदयसिंह खारिया, नागौर कांग्रेस कमेटी महामंत्री शेरखान, कुचामन नगर कांग्रेस कमेटी सुतेन्द्र सारस्वत, पार्षद श्यामलाल बागड़ा, दुर्गाराम चौधरी, मुकेश सैन, परसाराम बुगालिया सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!