Friday, May 23, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन में बदमाशों का आतंक, थाने के पास ही डॉक्टर के घर...

कुचामन में बदमाशों का आतंक, थाने के पास ही डॉक्टर के घर पर हमला

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

विमल पारीक @ कुचामनसिटी। शहर में बदमाशों का आतंक लगातार बढ़ रहा है और पुलिस इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही है।

- विज्ञापन -image description
सीसीटीवी में कैद हुए भागते हुए बदमाश।
सीसीटीवी में कैद हुए भागते हुए बदमाश।

बीती रात को शहर में थाने के महज 50 फीट दूर ही एक चिकित्सक के घर में बदमाशों ने हमला कर दिया। चिकित्सक ने भले ही अपना बचाव कर लिया लेकिन बदमाशों ने उनके घर पर हमला कर दिया। खिड़कियों को तड़कर लूटने का इरादा भी बदमाशों का फेल हो गया। इसी रात को भाजपा की नेता पुष्पा देवल के घर पर भी बदमाशों ने खिड़कियों की लोहे की ग्रिल काटकर लूट का प्रयास किया। कई लोगों के घरों में लूटपाट करने के इरादे रखने वाले बदमाशों ने मोटरसाइकिल चुरा ली।  कुचामन थाने के बिल्कुल पास ही बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश की गई थी।

- विज्ञापन -image description
image description
कुचामन में बदमाशों ने एक घर की खिड़की से तोड़े सरिये।
कुचामन में बदमाशों ने एक घर की खिड़की से तोड़े सरिये।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ शकील राव के घर करीब आधा दर्जन बदमाश नकबजनी की नीयत से पहुंचे थे। आवाजे सुनकर डॉ शकील ने खोला दरवाजा तो उन पर बदमाशों ने हमला कर दिया। डॉ राव ने अंदर घुसकर अपनी जान बचाई। इसके बाद बदमाश मौके से भाग छूटे। आसपास के इलाके में नकबजनों ने जमकर उत्पात मचाया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सूचना मिलने पर हेड कांस्टेबल फ़ारूक़ अली ने मौके पर पहुंच कर जानकरी जुटाई है।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!