Monday, July 28, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन में कुमावत महिला मंडल का गठन

कुचामन में कुमावत महिला मंडल का गठन

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

अन्नपूर्णा कुमावत अध्यक्ष, संजु जेठीवाल सचिव पद पर नियुक्त

हेमन्त जोशी @ कुचामनसिटी। आजादी के अमृत महोत्सव स्त्रतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर संध्याकाल में कुचामन क्षेत्र में सबसे बड़ी आबादी वाले कुमावत समाज की महिलाओं ने भी संगठित होकर एक महिला संगठन का आगाज किया।

इस संगठन का सर्वसम्मति से नामकरण कर ‘‘कुमावत महिला मण्डल’’ नाम रखा गया। कुचामन में कुमावत समाज के शिव मन्दिर समस्त कुम्हारान् पंचायत ट्रस्ट के अध्यक्ष राजकुमार फौजी एवं कुमावत विकास समिति के अध्यक्ष बाबुलाल राजोरिया, मॉडर्न एज्यूकेशन ग्रुप के निदेशक देवीलाल दादरवाल के संरक्षण में गठित इस संगठन के अध्यक्ष पद पर मेड़ी का बास के रामपाल जलान्धरा की पुत्रवधु अन्नपूर्णां पत्नि मनोजकुमार जलान्धरा एवं सचिव पद पर प्रेमराजजी का बाँसड़ा के फुलाराम जेठीवाल की पुत्रवधु सन्जू पत्नि सी.आर. जेठीवाल का सर्वसम्मति से निर्वाचन किया गया।

अन्नपूर्णा कुमावत, अध्यक्ष, कुमावत महिला मंडल कुचामन।
अन्नपूर्णा कुमावत, अध्यक्ष, कुमावत महिला मंडल कुचामन।
नवगठित कुमावत महिला मण्डल की अध्यक्ष अन्नपूर्णां कुमावत ने कहा कि शीघ्र ही सम्पूर्ण कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा, जिसमें कुचामन के सभी क्षेत्रों एवं समाज के सभी वर्गों जैसे गृहणी, व्यवसायी, कर्मचारी, कृषक आदि से महिलाओं को संगठन से जोड़कर संगठन का विस्तार किया जायेगा।
संजू जेठीवाल, सचिव, कुमावत महिला मंडल, कुचामन।
संजू जेठीवाल, सचिव, कुमावत महिला मंडल, कुचामन।
संगठन के उद्देश्यों के बारे में जानकारी देते हुए सचिव सन्जू जेठीवाल ने बताया कि संगठन समाज में व्याप्त रूढ़िवादी सोच से बहु और बेटी में अन्तर, पुत्र और पुत्री में अन्तर, सास और बहु के जनरेशन गेप के वैचारिक अन्तर को समाप्त करने का प्रयास करेगा तथा बच्चों के पालन-पोषण के दौरान ही पुत्र व पुत्री को समान स्तर की संस्कारों युक्त शिक्षा दिलवाने का प्रयास कर समाज के उज्ज्वल भविष्य के लिए कार्य करेगा।
विवाह योग्य युवक-युवतियों के समय पर सम्बन्ध न होना, आटा-साटा से सम्बन्धों की स्थापना जैसी विसंगतियाँ वर्तमान में समाज में उभर रही बड़ी समस्या है। इस समस्या के मूल कारणों को पहचानकर उन्हे समाप्त करना हमारे इस संगठन का प्राथमिक उद्देश्य होगा।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने समाज की महिलाओं से अपील की कि दिनांक 22 अगस्त 2023 को कुचामन गौशाला से शिव मन्दिर तक निकाली जाने वाली कलश यात्रा में समाज के प्रत्येक घर से अधिक से अधिक संख्या में महिलाए इस कलश यात्रा में भाग लेकर इसे भव्य एवं ऐतिहासिक बनाये तथा 22 से 29 अगस्त तक शिव मन्दिर में आयोज्य शिव महापुराण के सभी कार्यक्रमों में भाग लेकर धर्मलाभ लेवें।

इस कुमावत महिला मण्डल के गठन के समय समाज की मीरा बारवाल, विमला राहोरिया, ललिता सिहोटा, सुशीला बारवाल, शीला घोड़ेला, मन्नी जेठीवाल, सुगना कुशमीवाल, अनीता बारवाल सहित अनेक महिलाएँ एवम् ओमप्रकाश बारवाल, राजेन्द्र मारवाल, रतन राहोरिया, मनोज कुमावत, सी आर. कुमावत, बाबुलाल पार्षद, भागीरथ बारवाल आदि सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!