सर्वर डाउन होने को बताया जा रहा वजह
- विज्ञापन -
विमल पारीक @ कुचामनसिटी। राज्य सरकार ने बीती 15 अगस्त को अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का शुभारंभ किया था। उसके बाद से वार्ड वाइज राशन डीलर के जरिए योजना के पात्रों को फूड पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। कुचामन के कई भागों में फूड पैकेट लोगों ने सामग्री नहीं मिलने पर राशन डीलर की दुकान पर हंगामा खड़ा कर दिया।
लोगों ने कहा कि वह सुबह से आए हुए हैं और धूप में लाइन में खड़े कर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी उन्हें फूड पैकेट वितरित नहीं किया जा रहे हैं और राशन डीलर अपनी मनमानी कर रहे हैं। इसके चलते उपभोक्ता आक्रोशित हो रहे हैं।
लोगों को यह अंदेशा है कि फूड पैकेट योजना का लाभ नहीं मिलेगा इसलिए राशन की दुकानों पर भीड़ लग रही है। जब हमने फूड पैकेट नहीं बांटने के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला की जिस दिन से योजना की शुरुआत की गई थी उसके अगले दिन से ही सर्वर डाउन होने के कारण समस्या हो रही है। जिससे खुद राशन डीलरों को भी बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
एक दिन पहले सर्वर डाउन होने से शहरी क्षेत्र में उपभोक्ताओं को फूड पैकेट वितरित नहीं किए जा सके थे। राशन डीलर का कहना है कि सर्वर डाउन होने की समस्या के चलते सुबह से लेकर शाम तक मात्र लगभग 20 लोगों को ही फूड पैकेज वितरित किये जा रहे है ।
राशन डीलर कमल बड़जात्या ने बताया कि योजना शुरू होने के दूसरे दिन सुबह से सर्वर डाउन के कारण परेशान होना पड़ा। दुकान के बाहर भीड़ होने से लोगों को समझाना मुश्किल हो रहा है। जिला रसद अधिकारी अंकित पचार ने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजना के ऐसे लाभार्थी जिन्होंने महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन करवाया है, उन सभी को प्रति परिवार प्रतिमाह एक अन्नपूर्णा फूड पैकेट व एक तेल पैकेट दिया जाएग। 31 अगस्त तक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं।
दुकानों पर अनावश्यक भीड़ न करें। जो भी पात्र हैं उन्हें सबको योजना के तहत फूड पैकेट वितरित किए जाएंगे