Saturday, May 24, 2025
Homeनावां शहरएक पेड़ देश के नाम: पर्यावरण सभा के पोस्टर का किया विमोचन

एक पेड़ देश के नाम: पर्यावरण सभा के पोस्टर का किया विमोचन

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

पर्यावरण जन चेतना यात्रा कल पंहुचेगी पांचोता

अरुण जोशी @ नावांशहर। निकटवर्ती ग्राम पांचोता में ग्रामवासियों की ओर से पर्यावरण सभा के पोस्टर का विमोचन किया गया।

- विज्ञापन -image description

पंडित कल्याण सहाय शर्मा ने बताया की अपना संस्थान जोधपुर की ओर से नागौर जिले में आमजन को जागरूक करने हेतु पर्यावरण जन चेतना यात्रा निकाली जा रही है। पर्यावरण जन चेतना यात्रा शनिवार की शाम साढ़े छ: बजे हेमपुरा पहुंचेगी। जहां से पांचोता के ग्रामवासियों की ओर से देश भक्ति गानों के साथ मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी।

- विज्ञापन -image description
image description

रैली हेमपूरा से रवाना होकर ग्राम पांचोता के मोहनलाल जी महाराज के मंदिर पंहुचेगी। जहां विशाल पर्यावरण सभा का आयोजन होगा। जिसमे ग्रामीणों को एक पेड़ देश के नाम अभियान की जानकारी देने के साथ ही पर्यावरण को लेकर जागरूक किया जाएगा। पर्यावरण सभा के समापन के पश्चात यात्रा पांचोता से रवाना होकर नावां आएगी।

इस अवसर पर पंडित कल्याण सहाय शर्मा, रामसिंह राठौड़, दिलीपसिंह राठौड़, नरेन्द्र सिंह, मुकेश सोनी, प्रभुदयाल, सुरेन्द्र भाटी, भंवरलाल जांगिड़, राकेश सैन, गोपाल जांगिड़, मलाराम गुर्जर, मोहनलाल गौड़, कन्हैयालाल जांगिड़, सुरेन्द्र रैगर, गुमानाराम जाट, बाबूलाल जांगिड़ सहित अन्य लोग मौजूद थे।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!