लोगों का कहना है की बढ़ती महंगाई के दौर में कुछ राहत देगी यह योजना
Kuchamadi.com
कुचामनसिटी। राजस्थान सरकार की ओर से फ्री अन्नपूर्णा राशन किट वितरण का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल तरीके से शुरूआत किया था। इसी योजना के तहत ग्राम पंचायत दीपपुरा में भी राशन डीलर भंवरा राम कड़वा की उचित मूल्य की दुकान पर सरकार की योजना के तहत फ्री अन्नपूर्णा राशन किट वितरण किए जा रहे हैं।
इस मौके पर कांग्रेस आईएनसीआर प्रदेशअध्यक्ष परसाराम बुगालिया ने कहा है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य के गरीबों को ध्यान में रखकर फैसला ले रहे हैं। जिसकी चर्चा अब पूरे देश में हो रही है। राज्य सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाए धरातल पर आम जनता को राहत प्रदान कर रही है। फ्री अन्नपूर्णा राशन किट पाकर लोग खुश हो रहे हैं। इस राशन किट में रसोई का सामान उपलब्ध है। बढ़ती महंगाई में यह योजना लोगों को कुछ राहत देने वाली है।
प्रदेशअध्यक्ष परसाराम बुगालिया, दानाराम कड़वा, कांग्रेस कार्यकर्ता गिरधारीराम महला, हरिराम महला, आदि लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि प्रदेश के कोई भी भूखा ना सोए। इसी संकल्प को साकार करने की दिशा में सरकार पोस मशीन के माध्यम से फ्री राशन किट वितरण करने की योजना शुरू की है। फ्री अन्नपूर्णा राशन किट मे दाल, चीनी, नमक, तेल, मिर्च पाउडर, धनिया, हल्दी आदि रसोई का सामान मिल रहा है। लोग फ्री अन्नपूर्णा किट मिलने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दे रहे हैं।
लोगों का कहना है कि सरकार की इस योजना से महंगाई की चिंता से मुक्ति मिलेगी। इसी बात को लेकर लोग कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत थांको बोहोत-बोहोत धन्यवाद जिंदगी भर थे म्हाने ईयां ही सम्हालता रैवो।