रेल रोको आंदोलन के तहत लिया गया लोकडाउन का निर्णय
अरुण जोशी @ नावांशहर। उपखंड मुख्यालय पर ट्रेनों के ठहराव व स्टेशन पर सुविधा विस्तार की मांग को लेकर समाजसेवी मनोज गंगवाल का आमरण अनशन छठे दिन भी जारी रहा। इसके साथ ही दर्जनों लोग नियमित क्रमिक अनशन पर बैठ रहे है। इस आंदोलन के तहत अब 19 अगस्त को सम्पूर्ण नावां में लोकडाउन रखने का निर्णय हुआ है।
ट्रेन ठहराव को लेकर चल रहे धरना प्रदर्शन में शहर के व्यापारी वर्ग, सभी समाज के लोग, युवा, महिलाएं समर्थन से रहे है। इस दौरान सभी लाइब्रेरी संचालक, स्वर्णकार समाज के लोग देश भक्ति गानों के साथ धरना स्थल पर पंहूचे। सभी ने स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन देकर धरने का समर्थन दिया। शहर में दिन भी सैकड़ो लोग लगभग दस बार मोटरसाइकिल रैली के रूप में धरना स्थल पर पंहुचे।
शहर की समस्या पर सब एक है
- विज्ञापन -
शहर के रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव व अन्य मुद्दों को लेकर किए जा रहे धरना प्रदर्शन में लोगों ने सांप्रदायिक एकता का भी संदेश दिया। रेलवे के अधिकारियों को दिखा दिया की शहर की समस्या को लेकर शहरवासी सब एकजुट है। शहर के मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोग देश भक्ति गानों के साथ हाथ में तिरंगा लहराते हुए मस्जिद से रवाना हुए।
जुलूस पीपली बाजार, झंडा चौक, मुख्य बाजार, पुराने बस स्टैंड, बालिका विद्यालय चौराहे से होते हुए धरना स्थल पर पंहुचे। जहां स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन देकर धरना स्थल पर बैठे। समाज के लोगों ने मनोज गंगवाल की ओर से दिए जा रहे आमरण अनशन की सराहना की। लोगों ने कहा की नावां में जब भीं ऐसी स्थिति आई है तो लोगों ने एकता दिखाई है। यहां किसी भी तरह की सांप्रदायिक विवाद नहीं है।
सद्बुद्धि यज्ञ के साथ किया सुंदरकांड पठन
धरना प्रदर्शन के दौरान पूर्व संध्या पर सैकड़ो लोगों की और से रेलवे स्टेशन के सामने सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया। जहां लोगों ने यज्ञ में आहुति देकर मंगलकामना की व इस समस्या के समाधान हेतु रेलवे अधिकारियों को बुद्धि देने की कामना की। लोगों ने संगीतमय सुंदरकांड का पठन कर कीर्तन किया और रेलवे अधिकारियों के समक्ष विरोध दर्ज करवाया।
शहर में कल रहेगा सम्पूर्ण लॉक डाउन