एक को देर रात ही पुलिस ने कर दिया जयपुर रैफर, हाथ-पांव भी शरीर से अलग
हेमन्त जोशी @ कुचामनसिटी। राणासर के पास हनुमानगढ़-किशनगढ मेगा हाइवे पर किसान नगर में देर रात करीब 11 बजे अज्ञात लोगों ने वाहनों की टक्कर से 3 बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। जिसमे दो युवकों की मौके पर मौत हो गई वही एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे जयपुर रैफर किया गया।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही कुचामन सीआई सुरेश कुमार मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। इधर उच्च अधिकारियों को सूचना देने के बाद देर रात डीडवाना जिले के एसपी प्रवीण नायक, सीओ विकास भी घटना स्थल पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने जांच पड़ताल की। हाइवे किनारे जहां दो मृतकों के शव मिट्टी में पड़े थे और बाइक दुर्घटनाग्रस्त पड़ी थी।
मकराना क्षेत्र के है मृतक
मृतकों की पहचान मकराना थाना क्षेत्र के बिदियाद गांव निवासी राजू पुत्र बाबुलाल चुनीलाल पुत्र नवरतनमल के रूप में हुई है। वही निवासी कलकला की ढाणी मंगलाना को गंभीर घायल अवस्था में राजकीय जिला चिकित्सालय कुचामन पहुंचाया जहां स्थिति गंभीर होने पर हाई सेंटर रेफर कर दिया गया।
मौलासर मेले में जाकर आ रहे थे बाइक सवार
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवार तीन युवक मौलासर में चल रहे मेले से वापिस लौट रहे थे। इस दौरान राणासर के पास बोलेरो कैम्पर सहित एक अन्य वाहन सवार बदमाशों ने बाइक को टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार पुलिस की ओर से रात को सर्च ऑपरेशन चलाया गया। लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा है।
गाड़ियां तेजी से एक घूमती आई नजर-
आसपास के खेतों में रहने वाले ग्रामीणों ने बताया कि हाइवे पर दो बड़ी गाड़िया तेजी से बार बार एक ही जगह घूमती नजर आई। लेकिन ग्रामीण आये तब तक बदमाश भाग छुटे। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों और वाहनों की तलाश के लिए अलर्ट जारी कर छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने एफएसएल टीम को सूचना दी।
मिले टायरों के निशान
पुलिस को मौके से वाहनों के टायरों के निशान भी मिले हैं। जिससे ये पुख्ता हो गया कि बदमाशों ने वाहनों की टक्कर से जान ली है। जानकारी के अनुसार वाहनों की भीषण टक्कर से दोनो मृतकों के हाथ पांव शरीर से अलग हो गए।
ग्रामीणों ने दी सूचना