Sunday, November 24, 2024
Homeकुचामनसिटीराजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेलो का हुआ समापन

राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेलो का हुआ समापन

विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

- विज्ञापन -image description

विमल पारीक @ कुचामनसिटी। शहर के स्टेशन रोड स्थित राजकीय सूरजमल भोमराज का विद्यालय में पांच दिवसीय राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। विजेता खिलाड़ियों और टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

समापन के दौरान अतिथि कुचामन एसडीएम मनोज कुमार ने संबोधित करते हुए खिलाड़ियों से कहा कि खेलों में हार-जीत कोई मायने नहीं रखती। खेलों में हार और जीत दोनों ही हमें सिखाती है। खेल में किसी भी प्रकार की द्वेषता नहीं रखनी चाहिए। खेलों के माध्यम से शारीरिक और बौद्धिक विकास होता है। हमें अपने जीवन में खेल को निरंतर बनाए रखना चाहिए।

- विज्ञापन -image description
समापन समारोह के मौके पर उपखंड अधिकारी मनोज चौधरी, सभापति आसिफ खान, उपसभापति हेमराज चावला, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जगदीश राय, एसीबीईओ उपासना पारीक, विकास अधिकारी शैलेंद्र कुमार,
समाजसेवी दुर्गाराम चौधरी सहित प्रबुद्धजन मौजूद रहे। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जगदीश राय ने बताया कि इन खेलों का मकसद प्रतिभाओं को निखारना और छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाना था और यह खेल इस मकसद में पूरा कामयाब हुए हैं।

इन खेलों में आयु बंधन नहीं था और 8 साल से 80 साल तक के खिलाड़ियों ने राजीव गांधी ओलंपिक खेलों में भाग लिया है । उन्होंने कहा कि कुचामन में आयोजित हुए इन खेलों में 75 साल के मोहम्मद खान ने दूसरों के लिए मिसाल पेश की है जिन्होंने कबड्डी खेल में भाग लिया और उनकी टीम विजेता भी रही।

इसी के साथ कई पिता पुत्र की जोड़ियां भी इन खेलों में खिलाड़ी के रूप में उतरी। पिता पुत्र की जोड़ी ने
शहरी ओलंपिक खेल में फुटबॉल के फाइनल मुकाबले में 3–0 से जीत हासिल की। रोचक बात यह रही कि टीम में खेल रहे पिता पुत्र की जोड़ी (आनन्द नेहरा –ध्रुव नेहरा) टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी और सबसे जूनियर खिलाड़ी थे। कुचामन में आयोजित सभी खेलो में ये एक मात्र ऐसी जोड़ी थी।
- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!