एक बार फिर खेलों का महाकुंभ शुरू
विमल पारीक @ कुचामनसिटी। शिक्षा नगरी कुचामन में एक बार फिर खेलों का महाकुंभ शुरू हो गया है। शहर के स्टेशन रोड स्थित सूरजमल भोमराजका राउमावि ग्राउंड में आसीफ खां सभापति नगरपरिषद कुचामन के मुख्य अतिथि ने पांच अगस्त यानी शनिवार को राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों का उद्घाटन किया।
उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जगदीश राय ने की, जबकि हेमराज चावला उपसभापति नगरपरिषद ,मनोज चौधरी एसडीएम,कुलदीप चौधरी तहसीलदार,श्रवण चौधरी आयुक्त नगरपरिषद,शेलेन्द्र सिंह विकास अधिकारी, दिनेश सिंह अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, कुचामन सिटी, श्रीमती मंजू चौधरी प्रधानाचार्या, मुकेश माथुर प्रधानाचार्य भोमराजका राउमावि, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुतेंद्र सारस्वत, विनोद जांगिड सूचना सहायक, देवेन्द्र चौधरी, सुरेश कुमार, दुर्गा राम चौधरी,जवानाराम,श्याम बागड़ा,फारूक टांक, कानाराम बुनकर आदि मंचासीन अतिथि रहे।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जगदीश रॉय ने बताया शहरी ओलंपिक खेलों में कुल 3506 खिलाडी भाग ले रहे हैं तथा प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों की कुल 358 टीमें भाग लेगी, भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों ने ऑनलाईन एवं ऑफलाईन शपथ ग्रहण की तथा समस्त प्रतिभागियों को टी- शर्ट वितरण किया गया। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का उद्घाटन समस्त ग्राम पंचायत स्तर पर किया गया।