Friday, November 22, 2024
Homeकुचामनसिटीमोटरसाइकिल को आग लगाकर नष्ट करने के मामले में चितावा पुलिस ने...

मोटरसाइकिल को आग लगाकर नष्ट करने के मामले में चितावा पुलिस ने आरोपी विकास को किया गिरफ्तार

- विज्ञापन -image description

विमल पारीक @ कुचामनसिटी। चितावा थाना पुलिस ने घर पर खड़ी मोटरसाइकिल को आग के हवाले करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

- विज्ञापन -image description

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित बनवारी पुत्र नारायणदास जाति स्वामी उम्र 47 वर्ष निवासी नंगवाडा पुलिस थाना चितावा में लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया कि 28 जुलाई 23 को मेरे घर पर खड़ी मोटरसाईकिल हीरो एच एफ डिलक्स जिसका नं० आरजे-37 एसके 7710 को लालाराम खटीक पुत्र रतनलाल उम्र लगभग 21 वर्ष निवासी कुकनवाली ने आग लगा दी।

- Advertisement -image description

घटना के समय में परिवार सहित अन्दर कमरे में सो रहा था। बाहर आकर देखा तो उक्त आदमी भाग गया, जिस पर मामला दर्ज कर धारा 436 के तहत जाँच शुरू की। राममूर्ति जोशी पुलिस अधीक्षक जिला नागौर के निर्देशानुसार संजय गुप्ता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामन, संजीव कटेवा वृत्ताधिकारी के निकटतम सुपरविजन में कुलदीपसिंह थानाधिकारी चितावा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आपसी रंजिश में घर में खड़ी मोटरसाईकिल को आग लगाकर जलाकर नष्ट करने के प्रकरण संख्या 156/23 दिनांक 28-07-2023 धारा 436 भादस में आरोपी विकास को ग्राम कुकनवाली से दस्तयाब कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया।

आरोपी को भेजा जेल

आरोपी विकास उर्फ लालाराम पुत्र रतनारान जाति खटीक उम्र 19 साल निवासी कुकनवाली पुलिस थाना चितावा को ग्राम कुकनवाली से दस्तयाब किया जाकर गिरफ्तार किया गया। आरोपी को एसीजेएम कोर्ट कुचामन सिटी में पेश किया जाकर जेल भेजा गया।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!