Saturday, November 2, 2024
Homeकुचामनसिटीप्रबन्ध निदेशक महावीर मीणा ने किया भंडार गृह का निरीक्षण, संतोषजनक मिली...

प्रबन्ध निदेशक महावीर मीणा ने किया भंडार गृह का निरीक्षण, संतोषजनक मिली व्यवस्थाएं

प्रबंध निदेशक महावीर मीणा रहे कुचामन के दौरे पर

भण्डार प्रबन्धक पी.डी. कुमावत की कार्यकुशलता को देखकर कार्य की सराहना की

- विज्ञापन -image description

विमल पारीक @ कुचामनसिटी। राजस्थान राज्य भण्डार व्यवस्था निगम कुचामन पर महावीर प्रसाद मीणा आईएएस प्रबन्ध निदेशक राजस्थान राज्य भण्डारव्यवस्था निगम जयपुर विभागीय दौरे के दौरान कुचामन पहुंचे।

- विज्ञापन -image description

इस दौरान मीणा द्वारा विभाग द्वारा किये जा रहे विभिन्न क्रियाकलापों के बारे में विस्तार से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । राजस्थान राज्य भण्डार व्यवस्था निगम कुचामन सिटी में कृषि जिंसो का वैज्ञानिक भंडारण किया जाता है।  विभिन्न जमाकर्ताओं के खाद्यान्न को सुरक्षित भण्डारित रखा जाता है।

- Advertisement -image description

वर्तमान में केन्द्र पर राज्य सरकार के सहयोग से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ख़रीदा गया चना, सरसों, मुंग, मूंगफली इत्यादी संग्रहित है। विभिन्न क्रय विक्रय सहकारी समितियों द्वारा खरीदा गया खाद्यान्न राज्य भण्डार गृह कुचामन पर संग्रहित किया जाता है साथ ही साथ विभिन्न प्राइवेट पार्टियों और किसानो द्वारा भी अपना खाद्यान्न जमा करवाया जाता है।

वर्तमान में राज्य भण्डार गृह कुचामन सिटी की भंडारण क्षमता 25050 मेट्रिक टन है जिसकी एवज में केन्द्र की उपयोगिता 107% है । प्रबन्ध निदेशक द्वारा वरिष्ट भण्डार प्रबन्धक पी.डी. कुमावत की कार्यकुशलता और निष्ठां को देखते हुये कार्य की सराहना की और भविष्य में भी पूर्ण लगन के साथ कार्य करने के लिएनिर्देशित किया गया।

प्रबन्ध निदेशक का पर्यावरण के प्रति प्रेम

महावीर प्रसाद मीणा आईएएस प्रबन्ध निदेशक राजस्थान राज्य भण्डारव्यवस्था निगम जयपुर द्वारा केन्द्र कुचामन में पोधारोपण कर पर्यावरण के प्रति सरोकार
को निभाते हुये सीख दी कि पर्यावरण के प्रति प्रत्येक मनुष्य को जागरूक रहना चाहिए एवं प्रत्येक व्यक्ति को प्रत्येक वर्ष कम से कम एक वृक्ष लगाकर उसकी देखभाल कर पालन पोषण कर बड़ा करना चाहिए ।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!