विमल पारीक @ कुचामनसिटी। राणासर में हुए हत्याकांड प्रकरण में उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने आज अधिकारियों की बैठक लेकर जल्द ही आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
उप मुख्य सचेतक विधायक नावां महेन्द्र चौधरी ने पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय कुचामन सिटी में एडीजी क्राइम दिनेश एम एन, संभागीय आयुक्त सी आर मीणा, अजमेर आईजी लता मनोज, जिला कलक्टर डीडवाना-कुचामन सीताराम जाट, SP डीडवाना – कुचामन प्रवीण नायक के साथ बैठक की।
किशनगढ़-हनुमानगढ़ हाईवे पर राणासर के पास बिदीयाद निवासियों के साथ हुई दुःखद घटना की अब तक की कार्रवाई की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। कोई भी दोषी बक्शा नहीं जाएगा। दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए।
पूरी जानकारी के लिए वेबसाइट यह खबरें भी देखें- दूसरी गैंग के मुखबिर समझकर की गई युवकों की हत्या, 3 आरोपियों को किया है डिटेन- दिनेश एम. एन.
राणासर में मेगा हाइवे पर दो युवकों की गाड़ी चढ़ाकर की जघन्य हत्या