हेमन्त जोशी @ कुचामनसिटी। मणिपुर में महिलाओं के साथ की गई क्रूरता के विरोध में कांग्रेस आईएनसीआर प्रदेश कमेटी के नेतृत्व में कुचामन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, कुचामन कांग्रेस नगर कमेटी, नावा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, जिला कांग्रेस कमेटी सहित कांग्रेस के सभी अग्रिम संगठनों के कार्यकर्ता 27 जुलाई बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री का पुतला दहन जैसे प्रदर्शन करके उपखंड अधिकारी के द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
कांग्रेस आईएनसीआर प्रदेशअध्यक्ष परसाराम बुगालिया और जिला अध्यक्ष मुनाराम फौजी ने बताया कि मणिपुर जल रहा है। लेकिन केंद्र की सरकार मौन है प्रधानमंत्री की चुपी और निष्क्रियता ने मणिपुर को अराजकता की ओर धकेल दिया है। इस स्थिति पर नियंत्रण पाने में मणिपुर सरकार की भी नाकामी साफ दिखाई दे रही है।
ऐसे माहौल में मणिपुर के नागरिकों की जिंदगी एक खतरनाक दौर से गुजर रही है। जिसकी जिम्मेदारी लेते हुए गृहमंत्री अमित शाह को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए मणिपुर में विशेष तौर से महिलाओं को चिन्हित कर उनके साथ बलात्कार कर लज्जा भंग निर्वस्त्र कर सरेआम घुमाना बस्तियों को जलाकर ध्वस्त कर रहे हैं।
मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने की घटना ने पूरे देश के लोगों को झकझोर दिया है। जिस घटना को लेकर प्रधानमंत्री सहित संवैधानिक पद पर बैठी महिलाओं की जिम्मेदारी पर सवाल किया जा रहा है। मणिपुर में हो रही अमाननीय और शर्मनाक जैसी घटनाओं के विरोध मे प्रधानमंत्री का पुतला दहन जिसे प्रदर्शन करके दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर व मणिपुर सरकार को बर्खास्त करके राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर 27 जुलाई 2023 गुरुवार को राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
जिसमें कांग्रेस आईएनसीआर सहित नगर कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, नावा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जिला कांग्रेस कमेटी सहित कांग्रेस के सभी अग्रिम संगठनों के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने की मांग की जाएगी। ज्ञापन तैयार है और 11:30 बजे दिया जाएगा