Friday, November 1, 2024
Homeकुचामनसिटीबड़ी खबर:- अब भाजपा की सरकार बनने तक घर नहीं जाएंगे नेता...

बड़ी खबर:- अब भाजपा की सरकार बनने तक घर नहीं जाएंगे नेता प्रतिपक्ष अनिलसिंह मेड़तिया

- विज्ञापन -image description

बिना किसी दबाव के भाजपा से जुड़ते हैं कार्यकर्ता

हेमन्त जोशी @ कुचामनसिटी। भाजपा के नेता प्रतिपक्ष और भ्रष्टाचार नहीं सहेगा राजस्थान अभियान के संयोजक अनिलसिंह मेड़तिया ने पार्टी के लिए बड़ी घोषणा की है। मेड़तिया ने बताया है कि जब तक राज्य में भाजपा का सुशासन नहीं आएगा तब तक अपने घर नहीं जाएंगे।

- विज्ञापन -image description
कुचामन में 60 लोगों को करवाई भाजपा की सदस्यता ग्रहण।
कुचामन में 60 लोगों को करवाई भाजपा की सदस्यता ग्रहण।

अब मेड़तिया चुनाव होने तक वह आमजनता के बीच मे रहकर पार्टी हित में कार्य करते रहेंगे और जनता के बीच में रहकर कांग्रेस के भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष करेंगे। उनका कहना है कि चुनाव तक आमजनता को कांग्रेस की देशविरोधी नीतियों और प्रदेश में फैल रहे भ्रष्टाचार और महिला अत्याचार को लेकर जागरूक करेंगे।

- Advertisement -image description

मेड़तिया का कहना है नावां विधानसभा में कांग्रेस की गलत नीतियों से आमजनता त्रस्त है। विकास के नाम पर जनता को लूटा गया है। कुचामन की नगरपरिषद और नावां की साम्भर झील विधायक के लिए कमाई का जरिया है। इन मामलों को लेकर जनता के बीच रहकर भाजपा को मजबूत करने के लिए कार्य किया जाएगा और दिसम्बर में चुनाव होने तक घर से बाहर ही रहेंगे।

Kuchamadi.com पर आप पढ़ रहें है यह खबर …. 

बिना दबाव के जुड़ते हैं कार्यकर्ता-

मेड़तिया ने बताया कि डूंगरी के बालाजी मंदिर में भाजपा के बैनर तले आयोजित एक कार्यक्रम में 60 महिला पुरुषों व युवक युवतियों को पार्टी से जोड़ा गया और उन्हें भाजपा की नीतियों से अवगत कराया गया। भाजपा ने यह सदस्यता बिना दबाव के करवाई है जबकि कांग्रेस केवल सरकार के महंगाई राहत शिविर में आने वाले लोगों को जबरदस्ती कांग्रेस का दुपट्टा पहनाकर उन्हें कांग्रेस सदस्य बनाने का मैसेज दिया जाता है जो पूरी तरह गलत और असंवेधानिक भी है।

विधायक सरकार का दबाव दिखाकर लोगों को डराकर काम कर रहे हैं। जबकि भाजपा सभी को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। इस अवसर पर अजमेर संभाग प्रभारी आरती ने सभी नई जॉइनिंग करने वाले कार्यकर्ताओं को शपथ ग्रहण करवाई। समारोह में मंडल अध्यक्ष मूलचंद बागड़ा, बाबूलाल कुमावत, ज्ञानाराम रणवां, बाबूलाल पलाड़ा, रजनी गावड़िया, पार्षद खेताराम सिसोदिया, अयूब शेख, गौतम चंदेलिया, ओमप्रकाश सेन, अल्पसंख्यक जिला मंत्री संदीप पंड्या, एडवोकेट भवानीसिंह, किशन गुर्जर, बरखा जैन, जसराज सहित अन्य भाजपाई मौजूद रहे। इन सभी पदाधिकारियों के सहयोग से ही यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

ग्रीन कुचामन-क्लीन कुचामन का भी होगा कार्य-

मेड़तिया ने बताया कि भाजपा की ओर से वाल्मीकि समाज के शमशान से ग्रीन कुचामन और क्लीन कुचामन अभियान का आगाज कर दिया गया हैं। अभियान के शुभारम्भ में करीब 3 दर्जन पौधे लगाए गए हैं। अब इस अभियान के तहत बारिश के दौरान जगह-जगह पौधरोपण किया जाएगा और शहर को हरा भरा बनाया जाएगा।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!