Friday, November 22, 2024
Homeकुचामनसिटीपूरी सड़क बिखर गई और अधिकारियों ने ठेकेदार को भुगतान करने के...

पूरी सड़क बिखर गई और अधिकारियों ने ठेकेदार को भुगतान करने के आदेश दे दिए, इसकी जांच हो – नेता प्रतिपक्ष अनिलसिंह

अहिंसा सर्किल बुडसु रोड और डीडवाना रोड का मामला

- विज्ञापन -image description

विमल पारीक @ कुचामनसिटी। अहिंसा सर्किल से बुडसु रोड पर बनाई गई सड़क पूरी तरह उखड़ चुकी है और निर्माण विभाग के अधिकारियों ने ठेकेदार को भुगतान करने के आदेश जारी कर दिए हैं। आखिर किसने इस सड़क की गुणवत्ता को सही माना है, उसकी भी जांच होनी चाहिए।
नेता प्रतिपक्ष अनिलसिंह मेड़तिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया कि अहिंसा सर्किल से बुडसु रोड़ और शिव मंदिर से डीडवाना रोड़ पर बनाई गई सड़क पूरी तरह से उखड़ गई है। जगह जगह कंक्रीट निकलने के साथ ही गहरे गड्ढे हो गए। कई जगहों पर पानी का भराव हो गया है।

- विज्ञापन -image description

इधर निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता अजमेर विकास दीक्षित ने अधीशासी अभियंता कुचामन को निर्देश दिए है कि सड़क की गुणवत्ता सही है तो ठेकेदार को भुगतान किया जाए। इससे बड़ा भ्रष्टाचार क्या होगा। यदि सड़क की गुणवत्ता सही है तो उसे बनवाने वाले अभिंयता की लापरवाही रही है, तो फिर अभिंयता को निलंबित किया जाना चाहिए। जिसने गलत तरीके से सड़क बनवाई है। यदि ठेकेदार को भुगतान किया गया इस मामले में ठोस कार्रवाई करने के लिए पार्टी की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जिसके जिम्मेदार निर्माण विभाग के अधिकारी होंगे।

- Advertisement -image description
कुचामन के बुडसु रोड की क्षतिग्रस्त सड़क।
कुचामन के बुडसु रोड की क्षतिग्रस्त सड़क।

जितने आरोप लगाए उनके तथ्य भी है- इस दौरान मेड़तिया ने कहा की मैंने आयुक्त और सभापति समेत परिषद के लिए जो भी आरोप लागये हैं उनके तथ्य भी मेरे पास है। कांग्रेस के नगरध्यक्ष और उपसभापति जो प्रेस नोट जारी करते हैं उससे यह लगता है कि वह भी भ्रष्ट है और पूरी तरह कमीशनबाजी में लिप्त है। तभी तो वह मुझ पर कमीशन लेने के विरोध करने का आरोप लगा रहे हैं। मैंने जमीनें दान की है और समाजसेवा करता हूँ। मैं इनकी तरह सरकारी पैसों के भरोसे नहीं जी रहा हु। मैंने हमेशा गरीब और जरूरतमंदों की मदद की है। इनकी तरह भ्रष्टाचार की राजनीति मुझे नही करनी है। पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है बस उसका निर्वहन कर रहा हु।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!