अरुण जोशी @ नावांशहर। तहसीलदार सतीश कुमार राव ने शनिवार को अपने जन्मदिन पर गौवंश को गुड़ चारा खिलाने के साथ ही पौधारोपण कर जन्मदिन मनाया।
तहसीलदार राव ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर श्रीराधा कृष्ण गौशाला में गायों को गुड़ व चारा खिलाकर अपने उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की। गौशाला समिति के सदस्य बाबुलाल पारीक ने तहसीलदार सतीश राव का आभार व्यक्त किया।
राव ने कहा कि गाय को माता का दर्जा दिया जाता है तथा गाय में 33 करोड़ देवी देवताओं का निवास बताया जाता है। गौवंश के साथ जन्मदिन मनाने में काफी खुशी महसूस हुई।
इसके पश्चात शहर में अलग अलग स्थानों पर तहसीलदार सतीश कुमार, समाजसेवी शकील खान, अशोक सैनी, ललित गुर्जर के सहयोग से पौधे लगाकर उनके संरक्षण की जिम्मेदारी ली। राव ने आमजन से भी होटलों में हजारों रुपए खर्च करने के बजाय पुण्यार्थ के कार्य करने की अपील की।