हेमन्त जोशी @ कुचामनसिटी। ग्राम जसराना में नवनिर्मित पंचायत भवन का रविवार को लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया रहे।
समारोह के विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख भागीरथ राम चौधरी और विशेष अतिथि भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉ रजनी गावडिया रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच बृजमोहन गावडिया ने की।
इस मौके पर ग्राम पंचायत के लिए भूमि दान करने वाले भामाशाहों का साफा वंदन कर सम्मानित किया गया साथ ही धनराशि देकर सहयोग करने वाले भामाशाहों का भी साफा बंधन कर स्वागत किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख ने बताया कि ग्राम पंचायत गांव के विकास की कड़ी होती है। जसराना गांव के विकास के लिए विधायक और मैं जिला प्रमुख अवश्य ही सहयोग करेंगे।
विधायक रामनिवास गावड़िया ने कहा की जसराना मेरा पैतृक गांव है, इसलिए इसको आदर्श ग्राम पंचायत बनाने में मेरा पूरा सहयोग रहेगा।
डॉ. रजनी गावड़िया ने बताया की ग्राम पंचायत को लेकर उनका सपना है कि हर घर में पीने के पानी के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम हो जिससे हर घर में शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो और हर घर में एक स्वच्छ शौचालय हो। इस ग्राम पंचायत पर 12वीं तक की इंग्लिश मीडियम स्कूल हो और इस सपने को मिलकर पूरा करेंगे।
समारोह में पूर्व सरपंच भागीरथ राम चौधरी, किशोरकुमार गावड़ियां ,रामेश्वरलाल, जगदीश गावड़िया ,भागूराम पोड, सोहन स्वामी, उपसरपंच जगदीश शर्मा, बजरंग लाल गावड़िया, नारायण पाटीदार, शिव सरपंच लालाराम अणदा, धनाराम फौजी सरपंच कुकनवाली, मनोज मेघवाल सरपंच चितावा, मनोज लोरा सरपंच नगवाड़ा, हनुमान गुर्जर सरपंच जिलिया, नानू राम चौधरी सरपंच लिचाना, रामनारायण स्वामी सरपंच नालोट, हरिप्रसाद स्वामी, पूसाराम खारिया, प्रताप सिंह लूणवा, सुरेंद्र सिंह कंसेड़ा , रमेश पारीक, राजेश गुर्जर, नटवरलाल वक्त, ओमप्रकाश काबरा, शिव अग्रवाल, रमेश चावला , राधेश्याम गट्टानी, ज्ञानाराम रणवा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर बी एल गावड़िया ने समारोह में पधारे समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया और और गांव से पधारे ग्राम वासियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।