
विमल पारीक @ कुचामनसिटी। चार्टर्ड अकाउण्टेंट अंतिम वर्ष की परीक्षा परिणाम घोषित में सफल हुई नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नम्बर तीस के झंवरो की गली में निवासी मुकेश पुत्र स्व भगवती पौद्दार के सीए फाइनल परीक्षा में उत्तीर्ण करने पर शुक्रवार को वार्ड पार्षद ललिता पारीक व वार्डवासियों ने मिठाई खिलाकर, माल्यार्पण कर व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर पार्षद ललिता वर्मा पारीक, पवन मोदी,
कुन्ज बिहारी जोशी, कमल गौड़, पुष्पा गौड़, सुरेश मोदी, विमल पारीक, आरजू आदि मौजूद रहे।