Friday, November 1, 2024
Homeकुचामनसिटीश्रद्धालुओं ने गायत्री यज्ञ में आहुतियां देकर की मंगलकामना

श्रद्धालुओं ने गायत्री यज्ञ में आहुतियां देकर की मंगलकामना

- विज्ञापन -image description

विमल पारीक @ कुचामनसिटी। अखिल विश्व गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में विश्वशान्ति एवं पर्यावरण शुद्धि हेतु 30 सितम्बर से दो अक्टूबर तक कुचामन मे आयोज्य 108 कुंडीय महायज्ञ के प्रचार प्रसार जनसम्पर्क के यज्ञ उपासना श्रृंखला के अन्तर्गत दलेलपुरा ग्राम स्थित ठाकुर जी के मंदिर परिसर में गायत्री यज्ञ का आयोजन किया गया ।

गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक भैरुलाल उपाध्याय , परिव्राजक महेश चौरसिया व यज्ञ टोली संयोजक राजेन्द्र सिंह प्रेमपुरा , रुपसिंह राजपुरोहित के सानिध्य में रविवार को दलेलपुरा के सुरेन्द्र सिंह, विक्रम सिंह ,प्रहलाद सिंह, रणवीर सिंह, महावीर प्रसाद, प्रेम सिंह ,अभिजीत सिंह व हरिप्रसाद स्वामी सहित ग्रामवासियो ने उत्साह से भाग लेकर द्वि कुण्डीय गायत्री यज्ञ में मंत्रोच्चार के साथ विश्व कल्याण की कामना से आहुतियाँ दी।

- विज्ञापन -image description

गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक भैंरुलाल उपाध्याय ने जनसम्पर्क के दौरान गायत्री यज्ञ का माहात्म्य बताते हुए कहा यज्ञ एक ऐसा विज्ञानमय विधान है जिससे मनुष्य का भौतिक एवं आध्यात्मिक दृष्टि से कल्याणपरक उत्कर्ष होता है । गायत्री शक्तिपीठ महिला मंडल द्वारा दल्ला बालाजी रोड़ स्थित शंकर वाटिका के पास रघुनाथ सिंह जी के यहाँ इक्कीस कुण्डीय गायत्री यज्ञ तारा अपूर्वा श्रीदेवी पिंकी कंवर , किरण कंवर , वसु कंवर आदि के सानिध्य में किया गया । यज्ञ के दौरान भारतीय संस्कृति में वर्णित सोलह संस्कार में से एक पुंसवन संस्कार किया गया।

- Advertisement -image description

यज्ञ में सुरेन्द्र नगर , कृषि मण्डी , दल्ला बालाजी रोड सहित शहर के श्रदालुओ ने उत्साह से भाग लेकर विश्व मंगल कामना हेतु यज्ञ में आहुतियाँ दी ।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!