Thursday, November 21, 2024
Homeकुचामनसिटीराजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों ने सर्पदंश से पीड़ित बच्ची की बचाई जान

राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों ने सर्पदंश से पीड़ित बच्ची की बचाई जान

- विज्ञापन -image description

कुचामनसिटी। राजकीय जिला चिकित्सालय कुचामन सिटी में  सर्पदंश से पीड़ित 6 वर्षीय बच्ची को लाया गया। बच्ची के सिर में सांप ने काटा था। जिसको परिजनों द्वारा लगभग मृत स्तिथि में लाया गया। चिकित्सकों ने मरीज की जान बचाने में सफलता प्राप्त की है।

- विज्ञापन -image description

राजकीय चिकित्सालय के अनेस्थेसिया एवं क्रिटिकल रोग विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सत्यनारायण कुम्हार ने मरीज की गंभीरता को समझते हुए तुरंत इलाज चालू किया गया एवं मरीज को सीपीआर देकर बचाया गया।। मरीज की हालत अत्यंत गंभीर थी एवम मरीज की मांसपेशियां पैरालिसिस होने के कारण सांस लेने में असमर्थ थी। इसीलिए मरीज को सांस की नली लगाकर ऑक्सीजन दिया गया और शर्पदंश का इलाज किया गया।

- Advertisement -image description

मरीज की स्तिथि में सुधार होने पर मरीज की सांस की नली को निकाल कर ऑक्सीजन सपोर्ट पर लिया गया और मरीज की जान बच गयी। मरीज के जान बचाने में डॉ सत्यनारायण के साथ ही डॉ हेमाराम बुलडक, नर्सिंग अफसर किशन नेहरा एवम अन्य स्टाफ का साथ रहा।

सर्पदंश से पीड़ित मरीज को तत्काल लाएं चिकित्सालय- 

पीएमओ डॉ प्रह्लाद बाजिया ने बताया कि सर्पदंश से पीड़ित मरीज को समय रहते तुरंत नजदीकी चिकित्सालय पहुचाये, किसी भी प्रकार की देरी पर मरीज की जान जा सकती हैं।
किसी भी झाड़फूंक में न पड़े। शर्पदंश के मरीज का शत प्रतिशत इलाज संभव हैं।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!