कुचामनसिटी। राजकीय जिला चिकित्सालय कुचामन सिटी में सर्पदंश से पीड़ित 6 वर्षीय बच्ची को लाया गया। बच्ची के सिर में सांप ने काटा था। जिसको परिजनों द्वारा लगभग मृत स्तिथि में लाया गया। चिकित्सकों ने मरीज की जान बचाने में सफलता प्राप्त की है।
राजकीय चिकित्सालय के अनेस्थेसिया एवं क्रिटिकल रोग विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सत्यनारायण कुम्हार ने मरीज की गंभीरता को समझते हुए तुरंत इलाज चालू किया गया एवं मरीज को सीपीआर देकर बचाया गया।। मरीज की हालत अत्यंत गंभीर थी एवम मरीज की मांसपेशियां पैरालिसिस होने के कारण सांस लेने में असमर्थ थी। इसीलिए मरीज को सांस की नली लगाकर ऑक्सीजन दिया गया और शर्पदंश का इलाज किया गया।
मरीज की स्तिथि में सुधार होने पर मरीज की सांस की नली को निकाल कर ऑक्सीजन सपोर्ट पर लिया गया और मरीज की जान बच गयी। मरीज के जान बचाने में डॉ सत्यनारायण के साथ ही डॉ हेमाराम बुलडक, नर्सिंग अफसर किशन नेहरा एवम अन्य स्टाफ का साथ रहा।
सर्पदंश से पीड़ित मरीज को तत्काल लाएं चिकित्सालय-
पीएमओ डॉ प्रह्लाद बाजिया ने बताया कि सर्पदंश से पीड़ित मरीज को समय रहते तुरंत नजदीकी चिकित्सालय पहुचाये, किसी भी प्रकार की देरी पर मरीज की जान जा सकती हैं।
किसी भी झाड़फूंक में न पड़े। शर्पदंश के मरीज का शत प्रतिशत इलाज संभव हैं।