Friday, November 22, 2024
Homeकुचामनसिटीभाजपा पार्षदों ने काले झंडे दिखाते हुए किया नगरपरिषद की बोर्ड बैठक...

भाजपा पार्षदों ने काले झंडे दिखाते हुए किया नगरपरिषद की बोर्ड बैठक का बहिष्कार

कुचामन का मुख्य प्रवेश द्वार अब बनेगा 1 करोड़ की लागत से अग्रसेन द्वार

- विज्ञापन -image description

हेमन्त जोशी/विमल पारीक @ कुचामनसिटी। नगरपरिषद सभागार में गुरुवार को एक बार पार्षदों के बीच राजनीतिक उठापटक देखी गई। बोर्ड मीटिंग में शहर के विकास की जगह दलगत राजनीति ही नजर आई। सभापति आसिफ खान के भाई आरिफ खान का बोर्ड बैठक में दखल भाजपाइयों को रास नहीं आया और वह काले झंडे दिखाते हुए सदन से बाहर आ गए। इसके बाद भी सभापति ने बिना चर्चा के ही सभी प्रस्तावों को मंजूरी दे दी।

भाजपा पार्षदों ने काले झंडे दिखाते हुए किया बैठक का बहिष्कार

- विज्ञापन -image description

13 मिनट भी नहीं चली मीटिंग– 13 जुलाई को आयोजित बोर्ड की बैठक कुल 13 मिनट भी नहीं चली। सबसे पहले पूर्व पालिकाध्यक्ष गोरुराम कुमावत की माताजी के निधन पर 2 मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद बैठक शुरू की गई। सबसे पहले मार्गो व सर्किल निर्माण के मुद्दे  पर चर्चा शुरू की गई। अग्रवाल समाज की ओर से शहर के स्टेशन रोड ओर स्थित द्वार को तोड़कर वहां अग्रसेन समाज की ओर से नया प्रवेश द्वार बनाने के मुद्दे पर भाजपाइयों ने कहा कि द्वार बनाना चाहिए, लेकिन यह द्वार कहीं ओर बनवा सकते हो। इस बात पर सभापति के भाई आरिफ खान कुछ बोलने के लिए आगे और तभी भाजपा ने विरोध शुरू कर दिया। विरोध और गाली गलौच के बीच भाजपाई पार्षद काले झंडे दिखाते हुए सदन से बाहर चले गए। नेता प्रतिपक्ष अनिलसिंह के साथ सभी भाजपाई पार्षद मीटिंग हॉल से नारे लगाते हुए बाहर आ गए।

शहर में 6 जगहों पर बनेंगे सर्किल, बोर्ड बैठक में लिया गया प्रस्ताव

- Advertisement -image description

वाकआउट के बाद लिए प्रस्ताव– भाजपा पार्षदों के सदन छोड़कर जाने के बाद सभापति ने सभी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित करने की जानकारी दी। जिसमें पाबूजी सर्किल, परशुराम सर्किल, सूरजमल सर्किल,  श्रीयादे सर्किल, अग्रसेन सर्किल, श्याम सर्किल बनाने के प्रस्ताव पारित हुए।

कुचामनसिटी। बोर्ड बैठक में बोलते सभापति आसिफ खान व मौजूद आयुक्त श्रवणराम सहित अन्य।
कुचामनसिटी। बोर्ड बैठक में बोलते सभापति आसिफ खान व मौजूद आयुक्त श्रवणराम सहित अन्य।

यह होंगे विकास कार्य

शहर में विकास कार्यों की कड़ी में नगरपरिषद् कार्यालय के सामने पब्लिक पार्क निर्माण कार्य पाँच लाख रुपए, मेगा हाईवे स्थित शमशान की चारदीवारी के लिए दस लाख 60 हजार रुपये, तेजाजी के मन्दिर में चबूतरा निर्माण एवं इन्टरलॉकिंग टाइल्स लगाने 12 लाख दो हजार रुपये, पाबूजी मन्दिर में हॉल निर्माण कार्य के लिए दस लाख रुपये, विभिन्न धार्मिक स्थलो पर इन्टरलॉकिंग टाईल्स लगाने का कार्य के लिए दस लाख रुपये,अनैकान्त कॉलोनी में सामुदायिक प्लाट में टीन शेड लगाने का कार्य कराने के लिए 15 लाख रुपए व नगररिषद् के प्रत्येक वार्ड में वार्डवाईज नाली निर्माण सड़क मरम्मत कार्यों की वार्षिक दर संविदा का कार्य हर वार्ड में दस – दस लाख रुपए साथ ही सीकर रोड़ व डीडवाना रोड़ पर प्रवेश द्वार बनाने का प्रस्ताव पास किया गया।

आमने सामने जमकर की नारेबाजी

भाजपा के पार्षद सदन से वाकआउट के बाद परिषद भवन मुख्य द्वार पर खड़े थे। वही पर उन्होंने सभापति आसिफ खान,  आयूक्त श्रवणराम चौधरी के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद जब कांग्रेसी पार्षद बाहर आए तो उन्होंने भी भाजपा के खिलाफ नारे लगाए और कांग्रेस जिंदाबाद के नारेबाजी की। इस पर सभापति के भाई आरिफ खान ने ही दोनो दलों के पार्षदों को समझाकर नारेबाजी रुकवाई।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!