Tuesday, May 27, 2025
Homeकुचामनसिटीभाजपा के नेता प्रतिपक्ष ने फिर सरकार को घेरने का बनाया प्लान

भाजपा के नेता प्रतिपक्ष ने फिर सरकार को घेरने का बनाया प्लान

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

भाजपा की नहीं सहेगा राजस्थान अभियान के जरिए जनता के मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी

हेमन्त जोशी @ कुचामनसिटी।  भाजपा अब राज्य सरकार के खिलाफ नहीं सहेगा राजस्थान अभियान के तहत आमजन की समस्याओं को दर्ज करेगी। इसके लिए भाजपा इन मुद्दों को विधानसभा में उठाने के लिए रणनीति तैयार की है।

- विज्ञापन -image description

भाजपा ने पिछले दिनों सत्ताधारी कांग्रेस के खिलाफ ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ कैम्पेन शुरू किया था। इसी अभियान के तहत 28 जुलाई को शिविर लगाकर एफआईआर भी दर्ज करेगी। जिसका पूरा विवरण भाजपा के प्रदेश कार्यालय जाएगा।

- विज्ञापन -image description
image description
कुचामन भाजपा कार्यालय में नहीं सहेगा राजस्थान अभियान की जानकारी देते नेता प्रतिपक्ष अनिलसिंह सहित अन्य।
कुचामन भाजपा कार्यालय में नहीं सहेगा राजस्थान अभियान की जानकारी देते नेता प्रतिपक्ष अनिलसिंह सहित अन्य।

नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष व नहीं सहेगा राजस्थान अभियान के संयोजक अनिलसिंह मेड़तिया ने भाजपा कार्यालय में बुधवार को प्रेस वार्ता कर जानकरी दी। मेड़तिया ने कहा की भाजपा द्वारा एफआईआर कैंप लगाया जाएगा,जिसमे बीजेपी अगले एक महीने तक कांग्रेस को तमाम मुद्दों पर घेरेगी।

इसमें महिला, पेपर लीक, भ्रष्टाचार , परिषद में किसी के पट्टे नही बने से लेकर अपराध के बढ़ते मामलों को मुद्दा बनाया जाएगा। जिसको लेकर इस कैंप में हर पीड़ित से शिकायत लेकर इसकी चार्जशीट तैयार करेंगे। दरअसल कुचामन में सर्वाधिक समस्याएं भी नगरपरिषद की आएगी, क्यों कि कुचामन की जनता नगरपरिषद से त्रस्त है।

यहां भ्रष्टाचार व्याप्त है और आमजन परेशान है। इस अवसर पर भाजपा नेता विजेन्द्रसिंह भांवता, पार्षद बाबूलाल कुमावत, छीतरमल कुमावत, देशी गुर्जर, गौतम चंदेलिया सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!