Tuesday, April 1, 2025
Homeकुचामनसिटीब्लॉक निष्पादन समिति की बैठक में हुई चर्चा

ब्लॉक निष्पादन समिति की बैठक में हुई चर्चा

- विज्ञापन -image description

विमल पारीक @ कुचामनसिटी। शहर के सीबीईओ कार्यालय में बुधवार को ब्लॉक निष्पादन समिति की बैठक हुई।

- विज्ञापन -image description

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जगदीश राय ने उपस्थित पीईईओ एवं संस्था प्रधानों को संबोधित करते हुए प्रवेशोत्सव के अन्तर्गत नवीन प्रवेश समीक्षा, डिजिटल प्रवेशत्सव, राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक तैयारी, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों में व्यवस्था, नो-बेग डे डायल फ्यूचर कार्यक्रम, एमडीएम एवं बाल गोपाल दुग्ध वितरण आदि योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करते हुए विद्यार्थियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये।

- विज्ञापन -image description
image description

जुलाई माह में आयोज्य ब्लॉक स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव हेतु सम्पूर्ण ब्लॉक से 15 से 29 वर्ष के युवाओं से निर्धारित 22 प्रतियोगिताओं में अधिकाधिक ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करवाने हेतु निर्देश दिये।

अति. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उपासना पारीक ने छात्रवृत्ति एवं प्रोत्साहन योजनाऐं शाला सम्बलन, शाला दर्पण पोर्टल के सभी मॉड्यूल का अपडेशन, ब्लॉक रैंकिंग, वृक्षारोपण, किचन गार्डन, शक्ति दिवस बाढ़ नियंत्रण, भवन सुरक्षा, बाल उत्पीड़न एवं बाल दुर्व्यवहार रोकथाम समिति की नियमित बैठक, पुस्तकालय सदुपयोग निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण आदि बिन्दुओं पर समीक्षा करते हुए प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

- Advertisement - Physics Wallah

संदर्भ व्यक्ति लक्ष्मण शर्मा ने भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा स्टेण्डर्ड क्लब गठन, यू-डाईस पोर्टल पर स्टूडेन्ट डाटा प्रविष्टि आधार जनाधार लिंकेज, आगामी शिक्षक प्रशिक्षण कार्य योजना आदि बिन्दुओं की जानकारी देते हुए निर्धारित समय में कार्य पूर्ण करने का आग्रह किया। ब्लॉक साक्षरता समन्वयक चम्पालाल कुमावत ने नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत असाक्षरों के ऑनलाईन सर्वे महात्मा गांधी पुस्तकालय का नियमित उपयोग, साक्षरता कक्षाओं का प्रभावी आयोजन, स्वयंसेवी शिक्षकों का पुनर्बलन आदि के बारे में जानकारी दी।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!