Sunday, July 27, 2025
Homeनावां शहरबचपन स्कूल में मनाया प्रवेशोत्सव, बच्चो का किया स्वागत सम्मान

बचपन स्कूल में मनाया प्रवेशोत्सव, बच्चो का किया स्वागत सम्मान

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

अरुणजोशी @ नावांसिटी। शहर के सीकर रोड़ स्थित बचपन एवं सेवन डे स्मार्ट एकेडमी स्कूल में शनिवार को प्रवेशोत्सव कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षिका भूमिका जैन ने नव प्रवेशित बच्चों के तिलक लगाकर मुँह मीठा करवा कर स्वागत किया।

- विज्ञापन -image description

प्राचार्य सुरभी दाधीच ने बताया कि बचपन व सेवन डे स्मार्ट एकेडमी स्कूल का प्रारम्भ सत्र 2022-23 से कक्षा प्ले ग्रुप से छठी कक्षा तक किया गया था। जिसमे पहले ही सत्र में 183 बच्चों का प्रवेश हुआ। सभी कक्षाओं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। बच्चों को अध्यापन के साथ खेल-कूद एवं अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। बच्चों को आधुनिक शिक्षा प्रणाली से जोड़ने के लिए स्कूल में एसी रूम, स्मार्ट क्लास रूम, प्रोजेक्टर स्टेडी, अरोएक्टीव बोर्ड, कम्प्यूटर लैब एवं आधुनिक खेलकुद के लिए स्वीमिंग पुल, रेन डांस, स्केटिंग, चेस, केरम, बैडमिन्टन खेल सुविधा है। जिससे छात्र छात्राओं का सर्वांगीण विकास हो सके। स्कूल निदेशिका लक्की गौड़ ने बताया कि वर्तमान सत्र में स्कूल प्ले ग्रुप से कक्षा सातवीं तक अंग्रेजी माध्यम में संचालित है। इसमें हर वर्ष अगली कक्षा में छात्र-छात्रा अपग्रेड होंगे। जिससे बच्चों का शैक्षणिक परीक्षा परिणाम श्रेष्ठ आ सके और तुलनात्मक रूप से बच्चों के शैक्षणिक स्तर में सुधार निरन्तर बढ़ता रहे। नए प्रवेश के लिए प्ले ग्रुप, नर्सरी व LKG में 16 सीट, प्रथम में पंद्रह, द्वितीय में अठारह, तृतीय में चौदह , चतुर्थ में तेरह, पंचम में दस, छठी में दस तथा सातवीं में 6 सीटें उपलब्ध है। सीमित सीटों पर प्रवेश लेने के लिए छात्र-छात्राओ को स्कूल में उपस्थित होकर सम्बन्धित कक्षा की साक्षात्कार परीक्षा देनी होगी। उसके परिणाम के उपरांत ही सम्बन्धित कक्षा में प्रवेश होगा। प्रवेश 16 जुलाई अंतिम तिथि तय की गयी है। इस अवसर पर भूमिका जैन, संगीता, शिल्पी, पूनम, राखी, प्रिया, संजु , मधु उपस्थित रहे।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!