अरुणजोशी @ नावांशहर। शहर के रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव व अन्य सुविधाओ के विस्तार हेतु लगातार रेलवे की और से अनदेखा किया जा रहा है।
अब शहर के युवाओं व समाज सेवी संस्थाओं ने रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है तथा लगातार इसके समर्थन में लोग जुड़ रहे है। शहर की समाज सेवी संस्था जागृति मंच के सदस्यो व पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर पीयूष सामरिया का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इसके पश्चात ज्ञापन देकर नावां सिटी रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना में शामिल करने व प्रमुख गाडियों के ठहराव करवाने की मांग की है।
जागृति मंच के अध्यक्ष अशोक जोशी ने बताया की नावां सिटी रेलवे स्टेशन सम्पूर्ण जोधपुर डिविजन में रेलवे को सालाना मालभाडे व यात्रीभार से करीबन 100 करोड से भी अधिक का राजस्व प्रदान करता है। रेलवे विभाग की और से नावां रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना में जोड़ने हेतु प्रस्तावित किया गया है। लेकिन अभी तक इस योजना में शामिल नही किया गया है। नावां सिटी एक विधानसभा क्षेत्र होने के साथ उपखण्ड मुख्यालय, तहसील मुख्यालय, नगरपालिका कार्यालय, पंचायत समिति, रीको औद्योगिक क्षैत्र, राजकीय महाविद्यालय, राजकीय विधि महाविद्यालय, राजकीय नर्सिंग कॉलेज भी है।
इसके साथ उत्तर भारत की सबसे बडी नमक मण्डी व ऐशिया में एमरी पत्थर के जनक के रूप में अपनी अलग ही पहचान रखता है। यहा पर प्रतिदिन उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, आदि जगहों से हजारों मजदूरों एवम् व्यापारियों का आना जाना लगा रहता है। इसीलिए यहा मुख्य ट्रेनों का ठहराव जरूरी है। कोरोना काल के दौरान जिन ट्रेनों का ठहराव बंद किया गया था उनका ठहराव भी पुनः शुरू किया जाए। इस अवसर पर माधव प्रसाद धूत, राजकुमार पुरोहित, दिनेश अग्रवाल, बंटी अग्रवाल, अजय अग्रवाल, बाबूलाल दुबलदिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।