Thursday, May 29, 2025
Homeकुचामनसिटीघाटवा के घाटेश्वर महिलाओं ने कावड़ लाकर चढ़ाया जल

घाटवा के घाटेश्वर महिलाओं ने कावड़ लाकर चढ़ाया जल

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

घाटवेश्वर महादेव: हरियाली अमावस्या पर दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान मेले के साथ संपन्न

कुचामनसिटी/घाटवा। प्रकृति के पूजन और भगवान शिव की प्रिय हरियाली अमावस्या के अवसर पर घाटवा ग्राम पंचायत मुख्यालय के सामने माधोगढ़ डूंगर स्थित घाटवेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान मेला आयोजन के साथ सोमवार को संपन्न हुए। जहां सावन के चलते दो दिवसीय विशेष कार्यक्रम की कड़ी में प्रथम दिवस गायत्री यज्ञ होने के पश्चात मंदिर परिसर में अगले दिन हरियाली अमावस्या का मेला भरा।
मंदिर कमेटी के सदस्य एडवोकेट रमेश पारीक मंदिर ने बताया कि ग्रामवासियों एवं भक्तजनों द्वारा मेले व भण्डारे का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि हरियाली अमावस्या पर पहली बार भरे मेले में श्रद्धालुओं का अलसुबह मंदिर आवाजाही शुरू हो गई। भक्तों द्वारा दिनभर महादेव का दुग्धाभिषेक व जलाभिषेक किया। इससे पूर्व हरियाली अमावस्या के उपलक्ष्य में सोमवार को मंदिर के महंत रामदास महाराज के सानिध्य में मेले का शुभारंभ हुआ। इसके बाद भक्तों में भगवान भोलेनाथ का भण्डारा-प्रसाद वितरित किया गया, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने भगवान शिव का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर भंवर सिंह बड़गुर्जर, मदनलाल शर्मा, नारायण लाल कुमावत, सुरेश कटारिया, मूलचंद सैनी, सुरेंद्र सिंह शेखावत सहित मंदिर कमेटी के सदस्य व कार्यकर्ता एवं शिवभक्त सेवा दे रहे थें।

- विज्ञापन -image description

इस बीच स्थानीय धर्म जागरण समिति के तत्वावधान में श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर में सत्संग का आयोजन किया गया। भजनों के दौरान महिला गायक आकांक्षा भिलाल बड़ी ने भी भजन प्रस्तुत कर समां बांधी।
एडवोकेट पारीक ने बताया कि सोमवार और शनिवार को जब अमावस्या आती है, तो उसका महत्व कई गुना बढ़ जाता है। ऐसे में नारी शक्ति का भी मंदिर में उत्साह देखने को मिला। एक तरफ जहां भजनों में महिला कलाकार ने शानदार प्रस्तुति दी, वहीं महादेव के दर से निकटवर्ती मानजी की ढ़ाणी के 21 दलीय कृष्ण महिला मंडल द्वारा कावड़ भरकर ले जाया गया। इस अवसर पर मंदिर में बम-बम भोले के जयकारे गूंजे। इस दौरान गणमान्यजन सहित श्रद्धालु उपस्थित रहें।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!