कुचामन पुलिस ने शुरू की जांच
विमल पारीक @ कुचामनसिटी। शहर के रेगर मोहल्ला क्षेत्र निवासी एक महिला को आर्थिक सहायता का झांसा देकर एक धोखेबाज ने उसके गहने हड़प लिए।
इस संबंध में कुचामन थाने में पीड़ित महिला के भाई प्रकाश मोहनपुरिया ने एक रिपोर्ट दी है। जिसके मुताबिक उसकी बहन संतोष को, अज्ञात शख्स ने 5000 रुपए की सहायता देने का झांसा दिया। कहा कि आप गहने पहने हुए हो ऐसे में हमारी कंपनी के लोग आपको अमीर मानते हुए सहायता नहीं देंगे इसलिए आप गहने उतार कर मुझे दे दो।
महिला ने उस शख्स की बातों में आकर अपने कानों के टॉप्स और गले से एक लॉकेट निकालकर उस युवक को दिया जिसे उसने एक कागज में लपेट कर कुछ देर में महिला को वापस दिया और बाद में एक रुमाल दिया जिसमें ₹5000 होने की बात कही और , घर जाकर खोलने को कहा।
संतोष ने घर आकर देखा तो रुमाल में रुपए की जगह कागज निकले और गहने समझकर दूसरे कागज को खोला तो वहां गहनों की जगह कंकर निकले । मामले में पीड़ित महिला और झांसेबाज के बीच हुई मुलाकात, पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है जिसकी रिकॉर्डिंग को पीड़ित पक्ष ने कुचामन पुलिस को सौंपा है। मामले में रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है