Saturday, November 2, 2024
Homeकुचामनसिटीकुचामन में आर्थिक सहायता का झांसा देकर महिला से गहने हड़पे

कुचामन में आर्थिक सहायता का झांसा देकर महिला से गहने हड़पे

कुचामन पुलिस ने शुरू की जांच

- विज्ञापन -image description

विमल पारीक @ कुचामनसिटी।  शहर के रेगर मोहल्ला क्षेत्र निवासी एक महिला को आर्थिक सहायता का झांसा देकर एक धोखेबाज ने उसके गहने हड़प लिए।

- विज्ञापन -image description

इस संबंध में कुचामन थाने में पीड़ित महिला के भाई प्रकाश मोहनपुरिया ने एक रिपोर्ट दी है। जिसके मुताबिक उसकी बहन संतोष को, अज्ञात शख्स ने 5000 रुपए की सहायता देने का झांसा दिया।  कहा कि आप गहने पहने हुए हो ऐसे में हमारी कंपनी के लोग आपको अमीर मानते हुए सहायता नहीं देंगे इसलिए आप गहने उतार कर मुझे दे दो।

- Advertisement -image description

महिला ने उस शख्स की बातों में आकर अपने कानों के टॉप्स और गले से एक लॉकेट निकालकर उस युवक को दिया जिसे उसने एक कागज में लपेट कर कुछ देर में महिला को वापस दिया और बाद में एक रुमाल दिया जिसमें ₹5000 होने की बात कही और , घर जाकर खोलने को कहा।

संतोष ने घर आकर देखा तो रुमाल में रुपए की जगह कागज निकले और गहने समझकर दूसरे कागज को खोला तो वहां गहनों की जगह कंकर निकले । मामले में पीड़ित महिला और झांसेबाज के बीच हुई मुलाकात, पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है जिसकी रिकॉर्डिंग को पीड़ित पक्ष ने कुचामन पुलिस को सौंपा है। मामले में रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!