Friday, November 22, 2024
Homeकुचामनसिटीकिसानों को निशुल्क बाजरे के बीज का किया वितरण

किसानों को निशुल्क बाजरे के बीज का किया वितरण

- विज्ञापन -image description

विमल पारीक @ कुचामनसिटी। राज्य सरकार की ओर से किसानों को सशक्त बनाए रखने एवं फसल बुवाई में सहयोग करने के लिए बाजरा बीज के निशुल्क मिनी किट मुहैया करवाया जा रहा है।

- विज्ञापन -image description

जिससे किसान उन्नत किस्म के बीज से अच्छी पैदावार लेकर आर्थिक रूप से सशक्त बन सके। राजस्थान सरकार की ओर से 8 लाख लघु एवं सीमांत कृषकों को संकर बाजरा बीज मिनीकेट्स वितरण किए जा रहे हैं। इसी योजना के तहत कुचामन जिले के समीप स्थित ग्राम पंचायत दीपपुरा में भी सरकार की योजना के अनुसार कृषि विभाग द्वारा क्षेत्र के किसानों को बाजरे का बीज निशुल्क वितरण किया जा रहा है।

- Advertisement -image description

सामाजिक कार्यकर्ता परसाराम बुगालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत परिसर में कृषि विभाग की ओर से अनुसूचित जाति, बीपीएल, लघु एंव सीमांत किसानो सहित महिला कृषकों को हाइब्रिड बाजरा बीज किट का वितरण किया जा रहा है। सरकार के योजनातर्गत किसानों को हाइब्रिड बाजरा किस्‍म एच-एच-बी 299 बाजरे का बिज निशुल्क वितरण किया जा रहा है।

बाजरे की यह किस्म राज-सीड्‍स द्वारा विकसित की गई है। जो सुखा प्रतिरोधक क्षमता वाली है। सरकार की ओर से किसानों को उन्नत किस्म का बाजरे का बीज वितरण किया जा रहा है। निशुल्क बाजरा बीज के किट पाकर किसानों के चेहरे पर खुशी झलक आई। कृषि पर्यवेक्षक राजकुमारी ने बताया कि चार सौ इक्कीस बाजरा बीज के किट निशुल्क किसानों को वितरण किए जा रहे हैं। जो अभी वितरण किए जा रहे हैं वो विगत चार दिन से जारी है।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!