उपपरिवहन कार्यालय केवल बाबुओं के भरोसे
विमल पारीक @ कुचामनसिटी। शहर में धनजी का बाग स्थित उपपरिवहन कार्यालय केवल दिखावे के संचालित हो रहा है। आमतौर पर यहां केवल ड्राइविंग लाइसेंस बनाये जाते हैं। इसके अलावा इस कार्यालय में कोई काम नहीं होता है। कार्यालय में अधिकांश तौर पर तो निरीक्षक भी मौजूद नहीं रहते हैं।
केवल बाबुओं के भरोसे ही कार्यालय संचालित हो रहा है। लाइसेंस भी बिना किसी ट्रायल के ही दलालों के मार्फ़त महंगे दामों पर बन रहे हैं। आमजन की कार्यालय में पहुंच नहीं होने के चलते यहां केवल दलालों का ही जमावड़ा रहता है।
आमतौर पर सभी शहरों में परिवहन कार्यालय मुख्य मार्ग पर स्थित होतें और वह आमजन के लिए सुलभ रहते हैं लेकिन कुचामन में यह कार्यालय शहर से दूर एक ढाणी के बीच आबादी एरिया में स्थित है। जहां आमजन का पहुंचना भी दुश्वार है। इस मार्ग में भी जगह जगह पानी भरा रहता है। कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ट्रायल ट्रेक भी नहीं है और ना ही परिवहन निरीक्षक कार्यालय में मौजूद रहते हैं। जिससे कार्यालय जाने वाले लोगों को बेरंग ही लौटना पड़ता है।
kuchamadi.com की टीम जब कार्यालय पहुंची तो वहां एक कार्मिक केवल कम्प्यूटर पर मौजूद था। जो लाइसेंस के लिए आवेदन ले रहा था। कोई अधिकारी कार्यालय में नही था। ऐसे में आमजन बेचारा कहां जाए। जबकि परिवहन कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस के अलावा वाहनों का रजिस्ट्रेशन, कागजात में परिवर्तन सहित अन्य कार्य भी होते हैं, लेकिन अधिकारी नहीं रहने से कोई कार्य नहीं होते।
इस मामले में बात करने के लिए रिपोर्टर विमल पारीक ने परिवहन निरीक्षक अनिल चौधरी से दूरभाष पर सम्पर्क करने का प्रयास किया लेकिन बार बार कॉल करने के बावजूद उन्होंने रिसीव नहीं किया।