Friday, November 1, 2024
Homeकुचामनसिटीशहर का ऐसा कार्यालय:- जहां अफसर गायब, बाबू संभालते दफ्तर

शहर का ऐसा कार्यालय:- जहां अफसर गायब, बाबू संभालते दफ्तर

- विज्ञापन -image description
Kuchamadi.com खबर का पोस्टमार्टम
Kuchamadi.com खबर का पोस्टमार्टम

उपपरिवहन कार्यालय केवल बाबुओं के भरोसे

विमल पारीक @ कुचामनसिटी। शहर में धनजी का बाग स्थित उपपरिवहन कार्यालय केवल दिखावे के संचालित हो रहा है। आमतौर पर यहां केवल ड्राइविंग लाइसेंस बनाये जाते हैं। इसके अलावा इस कार्यालय में कोई काम नहीं होता है। कार्यालय में अधिकांश तौर पर तो निरीक्षक भी मौजूद नहीं रहते हैं।

- विज्ञापन -image description
कुचामन का उपपरिवहन कार्यालय।
कुचामन का उपपरिवहन कार्यालय। kuchamadi.com

केवल बाबुओं के भरोसे ही कार्यालय संचालित हो रहा है। लाइसेंस भी बिना किसी ट्रायल के ही दलालों के मार्फ़त महंगे दामों पर बन रहे हैं। आमजन की कार्यालय में पहुंच नहीं होने के चलते यहां केवल दलालों का ही जमावड़ा रहता है।

- Advertisement -image description

आमतौर पर सभी शहरों में परिवहन कार्यालय मुख्य मार्ग पर स्थित होतें और वह आमजन के लिए सुलभ रहते हैं लेकिन कुचामन में यह कार्यालय शहर से दूर एक ढाणी के बीच आबादी एरिया में स्थित है। जहां आमजन का पहुंचना भी दुश्वार है। इस मार्ग में भी जगह जगह पानी भरा रहता है। कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ट्रायल ट्रेक भी नहीं है और ना ही परिवहन निरीक्षक कार्यालय में मौजूद रहते हैं। जिससे कार्यालय जाने वाले लोगों को बेरंग ही लौटना पड़ता है।

kuchamadi.com की टीम जब कार्यालय पहुंची तो वहां एक कार्मिक केवल कम्प्यूटर पर मौजूद था। जो लाइसेंस के लिए आवेदन ले रहा था। कोई अधिकारी कार्यालय में नही था। ऐसे में आमजन बेचारा कहां जाए। जबकि परिवहन कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस के अलावा वाहनों का रजिस्ट्रेशन, कागजात में परिवर्तन सहित अन्य कार्य भी होते हैं, लेकिन अधिकारी नहीं रहने से कोई कार्य नहीं होते।

इस मामले में बात करने के लिए रिपोर्टर विमल पारीक ने परिवहन निरीक्षक अनिल चौधरी से दूरभाष पर सम्पर्क करने का प्रयास किया लेकिन बार बार कॉल करने के बावजूद उन्होंने रिसीव नहीं किया।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!