कुचामन-डीडवाना में 1 लाख की संख्या में पौधरोपण का लक्ष्य
हेमन्त जोशी @ कुचामनसिटी। स्थानीय आदर्श महाविद्यालय में पर्यावरण गतिविधि की बैठक संघ के जिला संघचालक रामावतार सराफ, विभाग प्रचारक गिरधारी लाल, विभाग संयोजक मोहन लाल की उपस्थिति में बैठक आयोजित हुई।
विभाग प्रचारक गिरधारी लाल नें आगामी समय में पर्यावरण को लेकर निकलने वाली यात्रा की भूमिका व जानकारी दी। उन्होंने बताया की यात्रा कुचामन डीडवाना में एक सप्ताह रहेगी। समाज के मन में प्रकृति प्रेम का बीजारोपण करने के अभियान के अंतर्गत पश्चिमी राजस्थान में पर्यावरण जन चेतना यात्रा का आयोजन होगा।
अमृता देवी पर्यावरण नागरिक संस्थान (अपना संस्थान) के मार्गदर्शन में आयोजित यह चेतना यात्रा नागौर विभाग में 13 अगस्त से 27 अगस्त तक आयोजित होगी। इस संपूर्ण यात्रा की प्रारंभिक तैयारियों के निमित्त अपना संस्थान के डीडवाना ज़िलें की बैठक संपन्न हुई।
कुचामन में आयोजित इस बैठक में सामाजिक कार्यकर्ताओं, विभिन्न संगठन के प्रतिनिधियों व पर्यावरण प्रेमियों द्वारा सहभागिता दी गई। इस बैठक में रमेश जी गोड़ को डीडवाना जिला संयोजक तथा रणधीर सिंह व वासुदेव जी शर्मा लाडनू सह संयोजक का दायित्व दिया गया।
यह पर्यावरण यात्रा अपना संस्थान की योजना के अनुसार डीडवाना ज़िलें के 7 खंड में यात्रा के माध्यम से पर्यावरण जन् जागरण अभियान चलाया जायेगा । प्लास्टिक से मुक्ति व पेड़, पानी का संरक्षण विषय यात्रा का केंद्र बिंदु रहेगा।
इस यात्रा में विभिन्न ग्राम सभाओं में पर्यावरण और हमारी भूमिका पर प्रबोधन करते हुए पर्यावरण के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य कर रहे स्थानीय व्यक्तियों को भी सम्मानित किया जाएगा।
भूमि और प्रकृति को सुरक्षित करने का संकल्प भी लिया जाएगा। यात्रा के रात्रि विश्राम में सभी स्थानों पर पर्यावरण संरक्षण से संबंधित लघु नाटिकाओं के भी मंचन का लक्ष्य रखा गया है। नागौर विभाग में इस यात्रा का शुभारंभ 13 अगस्त से होगा तथा समापन 28 अगस्त को जोधपुर के खेजड़ली गांव स्थित विशाल मेले के अवसर पर किया जाएगा। जिसमें अमृता देवी के नेतृत्व में 363 नागरिकों द्वारा बलिदान किया गया जिसमें मातृशक्ति व बालक भी सहभागी बने। यह यात्रा पश्चिमी राजस्थान( जोधपुर प्रांत) के 21 जिलों में संपन्न की जाएगी।
डीडवाना-कुचामन ज़िलें में एक लाख की संख्या में पौधरोपण करने का लक्ष्य दिया गया है। एक पेड़ देश के नाम तथा घर-घर नर्सरी का भाव जागरण करते हुए प्लास्टिक से मुक्ति के लिए इकोब्रिक्स, जैविक खेती तथा खेती में नवाचार से संबंधित अनेक बिंदुओं पर गांव गांव में जागरण किया जाएगा।
इस यात्रा की पूर्व तैयारी बैठक में रामेश्वर भाखर, नरेन्द भोजक, डॉ ईश्वरसिंह, नवनील गोड़, जयराम कोलिया, योगेश जाखड़, भोजराज किनसरिया, ह्ररदयाल गोड़, अशोक विजय जिला प्रचारक सहित अनेक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।