हेमन्त जोशी @ कुचामनसिटी। टैगोर एजुकेशन ग्रुप कुचामन सिटी के द्वारा टैगोर कोचिंग सेंटर, जूसरी रोड़ कैम्पस में संचालित दि ट्राइडेंट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के दो छात्रों का मालदीव के पांच सितारा रिजॉर्ट्स में जॉब के लिए सलेक्शन हुआ है।
संस्था के निदेशक सागर चौधरी ने बताया की 2019 बैच के 2 विद्यार्थियों का लगभग 9.60 लाख के सालाना पैकेज पर मालदीव में सलेक्शन हुवा हैं। जिनमें एक छात्र राहुल गुर्जर पुत्र श्री ओमप्रकाश गुर्जर, महाजन बीकानेर से है तथा दूसरा छात्र सचिन कुमार पुत्र श्री सतीश चंद एटा उत्तरप्रदेश से हैं।
दोनों छात्रों का सलेक्शन मालदीव के फुरावेरी रिज़ॉर्ट में हुवा हैं। दोनों छात्रों ने ट्राइडेंट से होटल मैनेजमेंट के कोर्स के बाद जयपुर के फेरमोंट होटल में काम किया है। राहुल गुर्जर ने जयपुर के बाद क़तर में फीफा वर्ल्डकप के समय अकोर ग्रुप में काम किया तथा सचिन ने जयपुर के बाद कुवैत के दी पाम होटल में काम किया था।
इस अवसर पर टैगोर ग्रुप के चेयरमैन पूर्णसिंह रणवां ने कहा कि दोनों ही छात्र मेहनती है तथा अपनी मेहनत और लगन के कारण दोनों का इतने अच्छे पैकेज पर सलेक्शन हुवा है। होटल मैनेजमेंट युवाओं को बेहतर रोजगार के साथ विदेश घूमने का मौका प्रदान करता है।
संस्था ने अभी तक 310 से अधिक छात्र छात्राओं को 13 देशों में रोजगार प्रदान किया है। उन्होंने बताया कि ट्राइडेंट कॉलेज का लक्ष्य है की इस क्षेत्र में हमारे गांवों से अधिक से अधिक बच्चें सफलता प्राप्त करें तथा अपने जीवन व परिवार के आर्थिक स्तर को ऊपर उठाने में सहयोग करें।