श्रीसम्पत कुंज चैरिटेबल ट्रस्ट ने करवाया निर्माण
अरुण जोशी @ नावांशहर। उपखण्ड मुख्यालय के वार्ड संख्या दो में पुरानी रेलवे स्टेशन के पास संचालित राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय नम्बर 12 में श्रीसम्पत कुंज चेरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से एक हॉल का निर्माण करवाया गया। नवनिर्मित हॉल का लोकार्पण सोमवार को जिला कलेक्टर पीयूष सामरिया की ओर से किया जाएगा।
श्रीसंपत कुंज चैरिटेबल ट्रस्ट (गोयल साल्ट) के भामाशाह राजेश गोयल ने बताया कि विद्यालय में बच्चों की समस्याओं को देखते हुए ट्रस्ट ने यह कार्य करवाया है। जिससे आने वाले समय में बच्चों को बैठने में काफी सुविधा मिलेगी। ट्रस्ट की और से समय समय पर आमजन की समस्याओं के समाधान व जरूरतमंद लोगों की मदद की जाती है। शहर में जल मंदिर, जरूरतमंद लोगों को स्वेटर वितरण सहित बहुत से समाजसेवा के कार्य किए जाते है। हॉल के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर पीयूष सामरिया रहेंगे। इसके साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी अंशुल सिंह तथा विशिष्ट अतिथि तहसीलदार सतीश राव, अधिशाषी अधिकारी शिकेश कांकरिया, पालिका अध्यक्ष सायरी गांधी तथा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चांदमल शर्मा मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही विद्यालय परिवार, गणमान्य नागरिक व ट्रस्ट के समस्त सदस्य उपस्थित रहेंगे।