Sunday, November 24, 2024
Homeक्राइम न्यूजछ: वर्षीय बालिका के साथ बलात्कार का प्रयास करने पर पुलिस ने...

छ: वर्षीय बालिका के साथ बलात्कार का प्रयास करने पर पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

- विज्ञापन -image description

अरुणजोशी @ नावांशहर। पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामन गणेशराम चौधरी, वृताधिकारी संजीव कटेवा के निर्देशन में थानाधिकारी धर्मेश दायमा के नेतृत्व में गठित टीम की ओर से 6 वर्षीय बालिका के साथ बलात्कार का प्रयास करने व पोक्सो एक्ट के प्रकरण में मात्र दो घंटे के भीतर आरोपी जगदीश को ग्राम कुणी के एक खेत से गिरफ्तार किया गया।

रिपोर्ट देने के दो घंटे में ग्राम कुणी से आरोपी को किया गिरफ्तार

- विज्ञापन -image description

थानाधिकारी धर्मेश दायमा ने बताया की बुधवार को परिवादी ने फोन पर सूचना दी कि मेरी पांच बेटियां है जिनमें से तीन सरकारी विद्यालय में पढ़ती है। मेरी एक बच्ची जो कि 6 वर्ष की है, वो पहली कक्षा में पढ़ती है। आज दोपहर में खाना खाकर स्कूल के बाहर खेल रही थी, जिसे कुणी निवासी जगदीश पुत्र नानूराम जाट ने 2 टॉफी खिलाकर बालाजी मंदिर के पास बनी प्याऊ में लेकर चला गया और उसको अर्धनग्न करके शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास करने लगा।

- Advertisement -image description

जिससे बच्ची जोर-जोर से चीखने चिल्लाने लगी तो उसका मुंह बंद कर लिया। इस बीच रास्ते से गुजर रही मेरी दो बच्चियों ने इसकी चीख सुनी और दो अन्य बच्चियों ने आवाज सुनी तो बच्चियों ने उसकी अवाज सुनकर गेट का दरवाजा खोला। उन्होंने जगदीश पुत्र नानूराम जाट को अर्धनग्न देखा और बच्ची भी अर्धनग्न थी तथा जगदीश बच्ची के ऊपर पड़ा हुआ था। दरवाजा खोलने पर जगदीश भाग गया।

प्रकरण जिला नागौर पर दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के आदेशानुसार गणेशराम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामन ने घटनास्थल का निरीक्षण कर थानाधिकारी धर्मेश दायमा को आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। धर्मेश दायमा के नेतृत्व में गठित टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मात्र दो घंटे के भीतर आरोपी जगदीश पुत्र नानूराम उम्र 60 साल जाति जाट निवासी कुणी को ग्राम कुणी से दस्तयाब किया।

जिसको पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही में थानाधिकारी धर्मेश दायमा के साथ हेडकांस्टेबल शंकरलाल, शंभुसिंह, कांस्टेबल प्रेमचंद, मनोज कुमार, राकेश कुमार, पंकज कुमार ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सहयोग किया।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!