ग्रामीणों में खुशी की लहर
अरुण जोशी @ नावांशहर। उपखंड मुख्यालय के ग्राम भुनी की घाटी से श्यामकला होते हुए गोगोर तक जाने वाले लगभग 3 किलोमीटर लंबे रास्ते में हुए अतिक्रमण को तहसीलदार सतीश राव ने मंगलवार को कर्मचारियों व जेसीबी की सहायता से हटवाया।
तहसीलदार सतीश राव ने बताया की लगभग चालीस वर्षों से इस रास्ते की भूमि पर अतिक्रमण कर रास्ते को बंद किया हुआ था। लोगों की शिकायत पर मंगलवार को राजस्व टीम की ओर से पुलिस जाप्ता कुचामन व पुलिस जाप्ता मारोठ की मौजूदगी में रात खुलवाया गया। रास्ते से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने के बाद ग्रामीणों में खुशी की लहर छा गई।लोगों को अब आवागमन में सहूलियत मिलेगी।
तहसीलदार सतीश राव ने बताया की टीम की ओर से लगभग आठ घंटे की मैराथन कार्रवाई की गई। जिसके पश्चात पूरे रास्ते से अतिक्रमण हट सका। कार्रवाई के दौरान भू अभिलेख निरीक्षक राजेंद्र सिंह, पटवारी रामनिवास बाजिया सहित अन्य कार्मिकों ने सहयोग किया। इसके साथ ही कुचामन थानाधिकारी सुरेश चौधरी मय जाब्ता मौजूद रहें।