Friday, November 22, 2024
Homeकुचामनसिटीकुचामन में फूल प्याला के मौके पर उमड़ा जनसैलाब

कुचामन में फूल प्याला के मौके पर उमड़ा जनसैलाब

- विज्ञापन -image description

कुचामन सहित आसपास से पहुंचे लगभग 20 हजार लोग फूल प्याला जुलूस में

विमल पारीक @ कुचामनसिटी। शहर में फूल प्याला पर्व पर हजारो की भीड़ देखने को मिली।

- विज्ञापन -image description
कुचामन में आयोजित फूल प्याले के जुलूस में उमड़ी भीड़।
कुचामन में आयोजित फूल प्याले के जुलूस में उमड़ी भीड़।

शहर के एक छोर लुहारियां बास एवं दूसरा छोर छीपा मोहल्ला से शुरु हुआ जलसा एक तरफ से अम्बेडकर सर्किल, बस स्टैण्ड, गोल प्याऊ होते हुए पलटन गेट, सदर बाजार के पास कलालों की गली के बाहर पहुंचा तो दूसरी ओर से छीपा मोहल्ला से शुरु हुआ जुलूस पहले व्यापारी मोहल्ला, सीकर बस स्टैण्ड, मथुरा पोल, गोरधननाथ द्वार होते हुए कलालों की गली के बाहर पहुंचा।

- Advertisement -image description


यहां पहुंचने के बाद दोनों साईड के जुलूस एक साथ धान मंडी में प्रवेश किया। इस दौरान धान मंडी में तिल रखने की भी जगह नहीं बची। फूल प्याला पर्व पर न केवल कुचामन बल्कि आसपास के कस्बों से भी अखाड़ेबाज आते हैं। लोसल, मकराना, डीडवाना, परबतसर, नावां आदि स्थानों से अखाड़ेबाजों की टोलियां आती है।

प्रशासन ने भी थपथपाई नौजवानों की पीठ

इतने विशाल जुलूस को शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली। मदरसा इस्लामियां कमेटी ने जहां प्रशासन को शांतिपूर्वक जुलूस निकलवाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं प्रशासन ने भी मदरसा इस्लामियां सोसायटी के पदाधिकारियों सहित शहर के प्रबुद्धजन का धन्यवाद ज्ञापित किया।

करवाई दस्तारबंदी :-

जुलूस के दौरान कांग्रेसी कमेटी की तरफ से सभी अखाड़ेबाजों को दस्तारबंदी करवाई गई। विधानसभा में सरकारी उप मुख्य सचेतक एवं स्थानीय विधायक महेन्द्र चौधरी ने सभी ढोल ताशों के अखाड़ेबाजों को दस्तारबंदी करवाई। जुलूस शांतिपूर्वक सम्पन्न होने के बाद कुचामन फोर्ट एक कार्यक्रम आयोजित कर मदरसा इस्लामियां सोसायटी ने सभी प्रमुख अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को दस्तारबंदी करवाई। इस अवसर पर उप मुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी,नगर परिषद सभापति आसिफ खान, सलीम कुरैशी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुतेन्द्र सारस्वत, झाबर चौधरी,गज्जू कांसोटिया,
सत्तार बडग़ुर्जर,उपसभापति हेमराज चावला, दुर्गाराम चौधरी,ब्लॉक अध्यक्ष भंवरअली खान, शेर खान, याकुब कुरैशी, शबीक उस्मानी, पार्षद रफीक खान,अरशद अख्तर कुरैशी, सुनील शेखराजका, ईश्वर साहू,शंकर लाल मोहनपुरिया, कानाराम बुनकर,सहित कई लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!