विमल पारीक @ कुचामनसिटी। श्रद्धा और भक्ति के साथ सोमवार को गुरु पूर्णिमा मनाई गई। भगवान की तरह शिष्यों ने अपने गुरु की विधिवत पूजा-अर्चना की और सम्मानित भी किया। गुरुओं ने भी उन्हें आशीर्वाद दिया।
शहर के कई मंदिरों में श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना की। इस दौरान शास्त्री जी ने कहा कि गुरु की प्रतिमा मिट्टी या पत्थर की बनाकर कोई शिष्य पूजन करता है तो उसे भी ज्ञान प्राप्त होता है। इसके अलावा शहर के कई स्कूलों में भी गुरु पूर्णिमा पर आयोजन हुए। इसी क्रम में नालंदा पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपने गुरुओं को उपहार भेंट किए। स्कूल के डायरेक्टर बंसीलाल कांसोटिया ने शिष्यों के आयोजन को सराहा और उन्हें कामयाबी का आशीर्वाद दिया। इस दौरान प्रिंसिपल ललिता वर्मा, सुनील शर्मा, काजल, पूनम कवर, किरण, ममता जांगिड़, अजय सर आदि मौजूद रहे।