अरुणजोशी @ नावांशहर। शहर के सीकर रोड़ स्थित शहीद भगत सिंह कॉलेज ऑफ नर्सिंग में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का परिणाम शत प्रतिशत रहा।
राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की ओर से जारी हुए प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों में प्रथम स्थान पर छात्र गोविंद 85% और द्वितीय स्थान पर छात्रा प्रियंका 83 % रही। प्राचार्य डॉ अभिषेक कुमार जोशी ने विद्यार्थियों को माला पहना कर व मुंह मीठा करवा कर उत्साहवर्धन किया और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।
जोशी ने बताया कि राजस्थान स्वास्थ्य विश्वविद्यालय जयपुर की और से घोषित बीएससी नर्सिंग का परिणाम लगातार 5 वर्षों से 100% रह रहा है। जोशी ने बताया की एक उचित मार्गदर्शन से ही बच्चो को सफलता मिलती है। शिक्षा मानव जीवन का अभिन्न अंग है। संस्था के डायरेक्टर अनिल कुमार गौड़ ने शिक्षकों व छात्राओं को शुभकानाए दी। उन्होंने कहा की शिक्षा व ज्ञान न केवल व्यक्तिगत विकास के लिए आवश्यक है, बल्कि यह अर्थव्यवस्था के विकास के लिए भी आवश्यक है।
इस अवसर पर मयंक सिंह, रोहित, रामनिवास, महेश कुमार, महावीर प्रसाद, अनिल कुमार, अब्दुल कादिर, इफ्तेखार, संदीप कुमार, आशुतोष दाधीच, पुखराज, मदन लाल आदि मौजूद रहे।