Friday, November 1, 2024
Homeनावां शहरमेला महोत्सव पर उपमुख्य सचेतक ने दर्शन कर सुपुर्द किया पट्टा

मेला महोत्सव पर उपमुख्य सचेतक ने दर्शन कर सुपुर्द किया पट्टा

- विज्ञापन -image description

अरुण जोशी@ नावांशहर

मेला महोत्सव में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ दी आहुतियां

- विज्ञापन -image description

 शहर के वार्ड संख्या ग्यारह स्थित श्री पीपली वाले बालाजी मंदिर के 33 वें वार्षिक मेला महोत्सव पर गुरुवार को सुबह हवनादि सहित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। मंदिर के वार्षिक मेला महोत्सव पर बुधवार की रात को सुंदरकाण्ड का सामूहिक संगीतमयी पठन किया गया। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने सुन्दरकाण्ड पठन में भाग लिया। गुरुवार की सुबह बालाजी महाराज का भव्य श्रृंगार करने के बाद हवन का आयोजन किया गया। जिसमें पण्डितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन में आहूतियां दिलवाई। हवन में सोनू टेलर व गोपाल सैन ने सपत्निक बैठकर आहुतियां दी। हवन की पूर्णाहुति के बाद बालाजी महाराज की सामूहिक आरती की गई। आरती के दौरान राजस्थान सरकार के उपमुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी ने बालाजी महाराज के दर्शन कर मंगलकामना की। इसके पश्चात समिति के अध्यक्ष अभिषेक गौड़ ने माला व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। समिति के सचिव मोहित मिश्रा, कोषाध्यक्ष विनोद मिश्रा, प्रतिपक्ष नेता अवधेश पारीक, पार्षद नटवर शर्मा, बाबूलाल सैन, शंकर सैन ने साफा पहनाकर स्वागत किया। इसके पश्चात उपमुख्य सचेतक ने समिति के पदाधिकारियों को मंदिर का पट्टा सुपुर्द किया। इसके साथ ही भविष्य में सरकार की ओर से मंदिर में विकाश कार्य करवाने का आश्वासन दिया। विधायक महेन्द्र चौधरी ने आमजन को विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों में बारे में बताया तथा आगामी चुनावों में विकास को देखते हुए वोट देने की अपील की। समिति के पदाधिकारियों ने बालाजी महाराज की तस्वीर के रूप में स्मृति चिन्ह भेंट किया।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!