शहर के शाहजी का बाग स्थित धोबी मोहल्ले में सुरेश बारिया के घर जन्मी लक्ष्मी बारिया का पुलिस उप निरीक्षक पद पर चयन होने की खुशी में शहर वासियों और समाज के लोगो ने लक्ष्मी बारिया का स्वागत किया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण क्षेत्र के विधायक महेंद्र चौधरी रहे। चौधरी ने बताया कि शहर की प्रतिभाओं को सम्मानित करके गर्व महसूस होता ह।और लक्ष्मी के परिवार जनो को मिठाई खिलाकर बधाई प्रेषित की। समाज और शहर के लोगो ने लक्ष्मी को माला साफा पहनाकर सम्मान दिया। धोबी समाज अध्यक्ष कैलाश बारिया ने लक्ष्मी बारिया को समाज की बेटियों के लिए प्रेणास्त्रोत बताया और लक्ष्मी के अलावा शहर की अन्य प्रतिभाओं को भी सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया और कहा हमे बेटो और बेटियों में कोई फर्क नहीं करना चाहिए। दोनो के लिए समान व्यवस्थाएं प्रदान करनी चाहिए।इस अवसर पर परिवार और समाज में खुशी की लहर देखी गई। नगर परिषद सभापति आसिफ खान एवं उपसभापति हेमराज चावला ने भी प्रतिभाओं को माला पहनाकर समानीत किया। कार्यक्रम का संचालन सीताराम बारिया ने किया। कार्यक्रम में बाबूलाल, शिवदयाल, सागर, भवरलाल, विजयकुमार, रामलाल, अशोक भाटी, कालूराम, प्रकाश, बीजू, महेंद्र, सुरेश, ईलू, सत्यनारायण गोविंद, गौतम, दिलीप, राजाबाबू, विजय, बंशी, सुनिल, अनिल, चेतन, नरेश, जुगल एवं अन्य ने उपस्थित होकर परिवार को बधाई प्रेषित की।
नव चयनित एस आई लक्ष्मी बारिया का किया सम्मान
- विज्ञापन -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -