Sunday, May 18, 2025
Homeशिक्षाकेशव का नीट 2023 मे हुआ चयन

केशव का नीट 2023 मे हुआ चयन

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

अरुणजोशी@ नावांशहर। उपखंड के ग्राम भगवानपुरा निवासी केशव डोडवारिया का नीट परीक्षा में चयन हुआ। 13 जून को घोषित नीट 2023 परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 17488 प्राप्त कर गांव व परिवार का नाम रोशन किया। छात्र ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को दिया। जिसके सभी सदस्यों ने हमेशा आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। छात्र के पिता गोपालराम प्रधानाध्यापक व माता गृहणी है। इसके साथ ही छात्र के चाचा चन्दाराम, बहन नीतू, संतोष, भाई दीपक चिकित्सक है। इन सभी से प्रेरित होकर केशव ने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण की। परिवार के सभी शिक्षित सदस्य राजकीय सेवा में है। जिनसे प्रेरित होकर छात्र ने कठोर मेहनत करके यह मुकाम को हासिल किया। केशव ने बताया की वह चिकित्सक बन कर आमजन व मरीजों की सेवा कर इस क्षेत्र में भी गांव व परिवार का नाम रोशन करेंगे।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!