विमल पारीक @कुचामनसिटी। कस्बे के आसपुरा रोड़ पर स्थित मॉडर्न सीनियर सेकंडरी विद्यालय में सिल्वर मेडल विजेता मयंक कुमावत का सम्मान समारोह किया गया। हाल ही में इण्डिया स्ट्रेथ लिफ्टिंग चैम्पीयकशीप यादव धर्मशाला नारनौल हरियाणा में सम्पन्न हुई। जिसमें शिक्षा नगरी कुचामन से होनहार खिलाडी मयंक कुमावत ने शानदार खेल का नजारा दिखाते हुए 115किलो भार उठाकर व कुल 380 किलो भार उठाकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया। वही इंकलाइन बेंच प्रेस में कुल 115 भार उठाकर दूसरा सिल्वर मेडल अपने नाम करते हुए अपनी सफलता का लोहा मनवाया। मयंक नें बताया की कोच पवन कुमावत की दिशा निर्देश में रहकर यह मंजिल प्राप्त हुई हैं। इससे पहले भी मयंक कुमावत नें राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अनेक बार मेडल विजेता रहकर अपनी सफलता का परचम लहराया हैं। संस्था निदेशक देवीलाल दादरवाल नें मयंक का गरमजोशी से स्वागत करते हुए निरंतर मेहनत करने से सफलता मिलती हैं। तथा सफलता का कोई शॉर्टकर्ट नहीं होता हैं। इस पंचायत समिति सदस्य पूसाराम राजोरिया, गुलाबचंद मारोठिया, प्रदीप कुमावत, ममता कुमावत, सुरेश दादरवाल मदनलाल, ओमप्रकाश जेठीवाल, बाबूलाल सहित कई मौजूद थे।
हरियाणा में विजेता मयंक का स्वागत समारोह आयोजित
- विज्ञापन -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -