विमल पारीक@कुचामनसिटी। सिरोही जिला प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी और जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल ने रेवदर क्षेत्र के बांधों का निरीक्षण किया।
प्रभारी मंत्री ने टोकरा गांव के बांध का निरीक्षण कर स्थानीय लोगों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना। जिसमें ग्रामीण वासियों ने टोकरा गांव और सिरोडी गांव को जोडऩे वाली सडक़ के बीच आ रहे बांध के पानी की वजह से स्थानीय लोगों को आवागमन की समस्या से अवगत कराया। मार्ग पर एक पुराना जर्जर पुल है जो सुरक्षा की दृष्टि से सही नहीं है। इस पर मंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि गांव में 12वीं कक्षा तक स्कूल ना होने की वजह से बच्चों को 12वीं कक्षा में पढऩे के लिए सिरोड़ी जाना पड़ता है, जिसका मार्ग जर्जर पुल से होकर गुजरता है। इस वजह से बारिश के समय बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं। ग्रामीणों की समस्या पर ध्यान देते हुए उनके समाधान के लिए मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। मंत्री ने इसके पश्चात करोड़ीध्वज व सुकली सेलवाड़ा बांध का निरीक्षण किया। बांधों के भराव व रखरखाव संबंधी जानकारी ली और वहां के स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुन समाधान का आश्वासन दिया। सेलवाड़ा में एक क्षतिग्रस्त मकान का भी जायजा लिया।
फसलों में हुए नुकसान के मुआवजे की मांग – विधायक जगसीराम कोली ने क्षेत्र में ठप पड़ी विद्युत व्यवस्था की शीघ्र बहाली, क्षतिग्रस्त पुलिया रपट सुचारु करने, फसलों में हुए नुकसान के उचित मुआवजे की रखी मांग। इस पर मंत्री चौधरी ने उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर उपखंड अधिकारी दूदाराम, तहसीलदार जगदीश, आवड़दान समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।