अरुणजोशी. नावांशहर।
पुलिस थाने में सीएलजी की बैठक सम्पन्न
थानाधिकारी धर्मेश दायमा ने कहा कि मिलजुल कर त्यौहार मनाने से उनका आनन्द चौगुना हो जाता है। गुरुवार की सुबह ईद उल अजहा का त्यौहार सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया जाए। ईद उल अजहा त्यौहार को शांति के साथ मनाने के लिए बुधवार को शहर के पुलिस थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर थानाधिकारी धर्मेश दायमा ने कहा कि ईद के पर्व पर हिन्दु समाज व मुस्लिम समाज को आपसी सामंजस्य का परिचय देते हुए सौहार्द की भावना प्रगाढ करनी चाहिए। समिति के सदस्य मुस्लिम समाज के पूर्व सदर व अन्य लोगों ने शहरवासियों की ओर से साम्प्रदायिक सौहार्द की परम्परा का भरोसा दिलाते हुए कहा हर वर्ष नावां में त्यौहार पूर्ण सौहार्द के साथ मनाए जाते है। इस अवसर पर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष माधव प्रसाद धूत, नगर अध्यक्ष बाबूलाल बजाज, पार्षद कालूराम गुर्जर, व्यापार मंडल के अध्यक्ष पवन शाह, पूर्व पार्षद व उद्यमी संतोष लढा, लुकमान शाह, फजलुद्दीन कलाल, महेंद्र पारीक, लादूराम मोरवाल सहित अन्य सदस्य मौजुद रहे।